{"_id":"6943d5863fbe8a130a0ee611","slug":"video-amatha-ma-thada-va-anayamata-thanacaraya-sa-lga-ma-bugdhha-raha-shagara-sana-dakatara-ka-salha-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"अमेठी में ठंड व अनियमित दिनचर्या से लोगों में बढ़ रहा शुगर, सुनें डॉक्टरों की सलाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमेठी में ठंड व अनियमित दिनचर्या से लोगों में बढ़ रहा शुगर, सुनें डॉक्टरों की सलाह
अमेठी में अनयमित दिनचर्या की वजह ने पीड़ितों का शुगर बढ़ रहा है। जिला अस्पताल में शुगर की जांच कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 90 से अधिक पहुंच गई है। जबकि, पहले संख्या 40 से 50 के बीच रहती थी। इनमें कई मरीजों का शुगर स्तर 500 से भी अधिक के मिल रहे हैं। चिकित्सक दवा देने संग परहेज की सलाह दे रहे हैं। जिले में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक पहुंच गया है।
तापमान में गिरावट के कारण सुबह उठने व टहलने से परहेज करने वालों की संख्या बढ़ी गई है। इसकी वजह से कई मरीजों की शुगर का स्तर तेजी से बढ़ गगा है। इन दिनों जिला अस्पताल के फिजिशियन की ओपीडी में कुल आने वाले 100 से अधिक मरीजों में 30 से 40 फीसदी शुगर के आ रहे हैं। इनमें कई मरीजों का शुगर स्तर 400 से 500 स्तर तक पहुंच रहा है।
फिजिशियन डॉ. अमित यादव ने बताया कि नियमित व्यायाम और दिनचर्या में बदलाव से इंसुलिन बनने की प्रक्रिया प्रभावित होती है। इससे शुगर का स्तर बढ़ जाता है और वजन भी बढ़ने लगता है। ठंड के मौसम में शुगर मरीजों को अपनी दिनचर्या में नियमित रखना बेहद जरूरी है। सूर्य निकलने के बाद टहलने जाना बेहतर रहता है। सुबह बाहर निकलते समय ऊनी कपड़े पहनें और खुद को पूरी तरह ढककर ही जाएं, जिससे ठंड का प्रभाव शरीर पर न पड़े। ठंड के मौसम में शुगर के मरीजों को विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है। बाहर टहलने न जा सकें तो घर पर ही व्यायाम अवश्य करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।