{"_id":"6744671abaae72ba1501036a","slug":"video-panic-of-crocodile-in-sonbhadra-forest-department-team-rescued-it-after-one-and-half-hour-of-hard-work","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनभद्र में मगरमच्छ की दहशत, डेढ़ घंटे की मशक्कत से वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनभद्र में मगरमच्छ की दहशत, डेढ़ घंटे की मशक्कत से वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
घोरावल वन क्षेत्र के अंतर्गत शिवद्वार ग्राम पंचायत के मरग़टवा गांव में सोमवार को आवासीय बस्ती में मगरमच्छ घुस गया। ग्रामीणों ने एक घर के उसे देखकर वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत से मगरमच्छ को पकड़ा। उसकी लंबाई करीब पांच फीट रही। मुक्खा फाल के कुंड में उसे सुरक्षित छोड़ दिया गया। मरगटवा गांव में सुभाष के घर के बाहर सुबह करीब 10 बजे ग्रामीण 5 फीट लंबे मगरमच्छ देख कर सहम गए। मगरमच्छ घर में घुसने की फिराक में था। उसकी हलचल देख लोगों को इसकी भनक लगी। मगरमच्छ की फुंफकार सुनकर लोग सहम गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार के निर्देश पर वन्य जीव रक्षक अभिलाष कुमार वर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा व राकेश की टीम मौके पर पहुंची। रस्सी व बांस के सहारे करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा और मुक्खा फाल कुंड में सुरक्षित छोड़ दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बेलन नदी, बकहर नदी और तालाबों के आसपास के इलाकों में मगरमच्छ मिलने का खतरा अधिक होता है। उन्होंने अपील की है कि इन इलाकों में खेतों व झाड़ियों के पास सावधानी पूर्वक आवागमन करें। लोग सतर्क रहें और कहीं भी मगरमच्छ दिखाई दे तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।