{"_id":"68806b1c97e06b21db005c97","slug":"video-video-lna-thana-ka-vavatha-ma-saga-bhaiya-ka-mara-caka-chhata-bhaii-ka-mata-bugdha-bhaii-rafara-2025-07-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: लेन-देन के विवाद में सगे भाइयों को मारी चाकू, छोटे भाई की मौत, बड़ा भाई रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: लेन-देन के विवाद में सगे भाइयों को मारी चाकू, छोटे भाई की मौत, बड़ा भाई रेफर
सुल्तानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र के कटावां गांव में रुपये के लेन-देन में मंगलवार देर रात विपक्षियों ने सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल भाइयों को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचाया गया, जहां एक भाई को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
कुड़वार के चाची राज बगिया निवासी संजय निषाद (24) अपने बड़े भाई विजय कुमार निषाद (30) के साथ मंगलवार रात कटावां गांव में उधार पैसे लेने फागूलाल के यहां गए थे।
आरोप है कि वहां, फागूलाल के साथ अन्य तीन लोग मौजूद थे। बातचीत के बाद हाथापाई शुरू हो गई। चारों ने मिलकर दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में संजय व विजय घायल हो गए। आरोपी मौके से भाग निकले।
दोनों भाइयों को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचाया गया। जहां, चिकित्सक ने संजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बड़े भाई विजय को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी फागूराम ने उनके चाचा से 29 हजार रुपये उधार ले रखे थे। उसने 10 हजार रुपये वापस किए बाकी पैसे के लिए विवाद हो गया।
कुड़वार थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के छोटे भाई अजय की तहरीर पर फागूलाल सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।