Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Unnao News
›
Unnao: Teenage girl murdered not by cousin but by real brother, police investigation reveals big secret!
{"_id":"68fc755a488ff90ad902bc21","slug":"unnao-teenage-girl-murdered-not-by-cousin-but-by-real-brother-police-investigation-reveals-big-secret-2025-10-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Unnao: चचेरे भाई ने नहीं सगे भाई ने की किशोरी की ह*त्या, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao: चचेरे भाई ने नहीं सगे भाई ने की किशोरी की ह*त्या, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा!
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Sat, 25 Oct 2025 12:29 PM IST
बांगरमऊ कोतवाली के एक गांव में भाई दूज के दिन किशोरी की हत्या चचेरे भाई ने नहींए उसके ही सगे बड़े भाई ने की थी। पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने बताया कि बहन दो युवकों से फोन पर बात करती और उनसे मिलती थी। युवक उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहे थे। गांव और बिरादरी में बदनामी हो रही थी। बहन को कई बार समझाया, नहीं मानी तो गुस्से में हत्या कर दी।
बांगरमऊ कोतवाली के एक गांव में 16 साल की किशोरी की बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान के अहाते के पास खून से लथपथ मिली थी। गले और शहर में धारदार हथियार के सात गहरे जख्म मिले थे। छोटी बुआ ने चचेरे भाई राजेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि नामजद आरोपी राजेश की मां से पूछताछ चल रही थी। इसी दौरान नगर पुलिस चौकी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में किशोरी अपने सगे बड़े भाई के साथ बाइक से आती दिखी।
इस पर रात करीब दस बजे दबिश के लिए रवाना होने की तैयारी कर रही पुलिस की जांच का रुख मुड़ गया। पुलिस ने मृतका के बड़े भाई को उठाया और पूछताछ की तो पहले गुमराह करने का प्रयास किया। जब फुटेज और घटनास्थल पर उसकी अंगुलियों को निशान मिलने की बात कही तो उसने सच उगल दिया। पुलिस को बताया कि पिता के बीमार रहने से वह दिल्ली में मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है।
दिवाली मनाने 19 अक्तूबर को वह घर आया था। गांव में चचेरे भाई व एक अन्य युवक से बहन की नजदीकी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं सुनीं। बहन का मोबाइल चेक किया तो उसमें भी गांव के युवकों से बात होने की पुष्टि और कुछ फोटो मिले। बदनामी को देखते हुए बहन को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानीं। बृहस्पतिवार को भी सुबह इसी को लेकर चचेरे भाई से विवाद हुआ था। बहन शिकायत करने पुलिस चौकी गई तो बदनामी बढ़ने के डर से उसे चौकी से लिवाकर लाया और रास्ते में परिवार की महिला प्रधान के अहाते में ले जाकर उसे समझाने का प्रयास किया।
इसी दौरान विवाद होने पर उसने बहन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से उसकी गर्दन के साथ शरीर पर सात वार किए। वह भागी और कुछ दूर जाने के बाद गिर गई। बहन को घायल करने के बाद वह धान के खेत में छिप गया। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर धान के खेत से चाकू, खून लगी शर्ट और जूता बरामद किए हैं। शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है।
बांगरमऊ सीओ संतोष सिंह ने बताया कि किशोरी की बुआ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जब उसके चचेरे भाई की लोकेशन निकलवाई गई तो वह सफीपुर की मिली। इससे मामला और संदिग्ध लगा, खुलासे के लिए एक दरोगा को गांव में लगाया गया था वह ग्रामीणों से बात कर रहे थे। ग्रामीणों से बातचीत में सुराग मिलने पर पुलिस चौकी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कराई गई तो पूरा मामला ही पलट गया। आरोपी भाई ने बताया कि बहन की हत्या करने के बाद उसने अपने छोटे भाई छोटू से दूसरी शर्ट भी मंगवाई थी। खून लगी शर्ट को खेत में ही छिपा दिया था, ताकि किसी को पता न चल सके। हत्यारोपी दिल्ली में नायलॉन रस्सी बनाने वाली फैक्टरी में काम करता था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।