वाराणसी में प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला के लिए ऑटो चालक मसीहा साबित हुआ। ब्रिटेन से अपने परिवार के साथ काशी घूमने आई संध्या पुरोहित को प्रसव पीड़ा उठी। एक प्राइवेट अस्पताल ने उनकी डिलीवरी करवाने से मना कर दिया। जिसके बाद उन्हें एक ऑटो वाले ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी नॉर्मल डिलीवरी हुई। ब्रिटेन से भारत घूमने आए इस परिवार का एटीएम कार्ड भी ब्लॉक हो गया था। जिसकी वजह से उनके पास पैसे भी नहीं थे। ऑटो ड्राइवर ने इस जोड़े की भरपूर मदद की।