{"_id":"69352adc918a4f23de0d8a99","slug":"cough-syrup-case-shubham-jaiswal-is-not-in-dubai-but-in-delhi-will-he-surrender-2025-12-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Cough Syrup Case: दुबई नहीं, दिल्ली में है Shubham Jaiswal...करेगा सरेंडर?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cough Syrup Case: दुबई नहीं, दिल्ली में है Shubham Jaiswal...करेगा सरेंडर?
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Sun, 07 Dec 2025 12:51 PM IST
Link Copied
कफ सिरप के अवैध कारोबार में मुख्य आरोपी और शैली ट्रेडर्स के संचालक शुभम जायसवाल की गिरफ्तारी के लिए कमिश्नरेट पुलिस सक्रिय है, लेकिन जांच गलत दिशा में भटकती दिख रही है। पहले यह अफवाह फैली कि शुभम दुबई भाग गया है, जबकि विभागीय सूत्रों के अनुसार वह पिछले 10 दिनों से नई दिल्ली में ही छिपा हुआ है। वह दिल्ली से चंडीगढ़ और हिमाचल भी गया था और इस समय दिल्ली के एक बड़े अधिवक्ता के संपर्क में है। अनुमान है कि वह चार–पांच दिनों के भीतर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकता है। बताया जा रहा है कि वह पूर्वांचल के एक प्रभावशाली नेता से भी संपर्क में है और सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रिय है।
शुक्रवार को जारी उसके वीडियो में वह ब्लैक हुडी पहने दिखा, जिसे देखकर पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि दुबई में इतनी ठंड नहीं होती कि कोई कमरे के भीतर हुडी पहनकर आराम से वीडियो बनाए। संभव है कि शुभम दिल्ली में अपने किसी पुराने परिचित के ठिकाने पर छिपा हो। उसे लेकर दुबई वाली अफवाह केवल पुलिस को भ्रमित करने के लिए उड़ाई गई थी। वहीं कमिश्नरेट की एसआईटी अब भी दुबई को केंद्र मानकर रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी कर रही है, जबकि शुभम की योजना जल्द कोर्ट में सरेंडर करने की बताई जा रही है। पिता भोला प्रसाद की जल्द जमानत के बाद शुभम लखनऊ या प्रयागराज की किसी कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकता है।
सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी और गाजियाबाद के नंदग्राम थाने की पुलिस भी शुभम की तलाश में लगी है। उसके ताजा वीडियो के बाद से ही उसके करीबी लोगों और कुछ प्रशासनिक अधिकारियों में बेचैनी बढ़ गई है। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सरेंडर से पहले वह और क्या खुलासे कर सकता है।
सोशल मीडिया पर उसकी सक्रियता को लेकर भी जांच जारी है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जा रहे वीडियो वास्तव में शुभम के हैं या उसके करीबी चला रहे हैं, इसे कमिश्नरेट की साइबर टीम खंगाल रही है। उधर, 19 नवंबर को रोहनिया स्थित गोदाम से बरामद दो करोड़ रुपये मूल्य की फेंसाडिल कफ सिरप की बड़ी खेप के मामले में भी पुलिस अब तक खास प्रगति नहीं कर पाई है। गोदाम मालिक महेश कुमार फरार है और केवल केयरटेकर आजाद जायसवाल की गिरफ्तारी हो सकी है। चंदौली के सिंह मेडिकोज तक भेजी जा रही खेप के मामले में फर्म मालिक की गिरफ्तारी भी नहीं हो पाई है।
ड्रग इंस्पेक्टर जुनाब अली की तहरीर पर 40 फर्मों के खिलाफ एनडीपीएस और धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन किसी फर्म पर अब तक कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। खोजवां, सप्तसागर, लंका और मैदागिन क्षेत्र के कई दवा व्यवसायियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, लेकिन प्रभावशाली लोगों के फोन आने पर ज्यादातर को दस्तावेज जांचकर छोड़ दिया गया।
इस बीच, ईडी भी शुभम पर दर्ज धनशोधन मामले की जांच में सक्रिय है और वाराणसी में कैंप किए हुए है। उसके निकट सहयोगियों और निवेश से जुड़े संदिग्ध सौदों की गोपनीय जांच की जा रही है। महमूरगंज में 40 करोड़ रुपये की जमीन खरीदने की जानकारी पर ईडी सतर्क हुई, हालांकि जांच में वह जमीन किसी और के नाम की निकली। इसके अलावा फ्लैट, जमीन, कॉम्प्लेक्स और होटलों में उसके निवेश से जुड़ी संभावित भूमिका की भी पड़ताल जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।