{"_id":"67b1ace0d00522c40e0ac3d3","slug":"video-chalo-hato-chhedo-na-nandlala-song-captivated-audience-classical-music-programme-organised","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चलो हटो छेड़ो ना नंदलाला... ने मोहा जनमन, शास्त्रीय संगीत का हुआ आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चलो हटो छेड़ो ना नंदलाला... ने मोहा जनमन, शास्त्रीय संगीत का हुआ आयोजन
कला प्रकाश द्वारा प्रातःकालीन कार्यक्रम श्रृंखला प्रभाती के अंतर्गत भेलूपुर स्थित डायमंड होटल के सभागार में रविवार सुबह शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लखनऊ से आए बनारस घराने की युवा पीढ़ी के अग्रणी गायक वरुण मिश्र ने इस प्रातःकालीन कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया। उन्होंने राग नट भैरव से अपनी प्रस्तुति का प्रारम्भ किया, विलम्बित एक ताल में जानकी नाथ मोरे राम, तीन ताल में शंभू कृपाल दीन दयाल तथा द्रुत एक ताल में भई भोर उठो कन्हाई बंदिशें प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव विभोर किया। इसके बाद राग बसन्त बहार में तीन ताल में ऋतु बसन्त आयो री तथा केतकी गुलाब जूही चंपक बन फूले बंदिशें प्रस्तुत की। राग दुर्गा में होली चलो हटो छेड़ो ना नंदलाला... का गायन किया। राग खमाज की होली मैका पिचकारी ना मारो नंदलाला रे का श्रोताओं ने खूब आनंद लिया। राग भैरवी में प्रसिद्ध दादरा आया करो ज़रा कह दो सांवरिया से की प्रस्तुति दी। धन्य भाग सेवा का अवसर पाया भजन के गायन से आपने अपने कार्यक्रम का समापन किया। तबले पर प्रशान्त मिश्र व हारमोनियम पर मोहित साहनी ने बेहतरीन संगत की। तानपूरे पर शिखा एवं गायन में शिवशंकर ने सहयोग किया। कलाकारों का स्वागत अशोक कपूर, अभिजीत अग्रवाल, राजेश मिश्र तथा अनिल केशरी ने किया। संचालन डॉ अनुराधा रतूड़ी तथा संयोजन डॉ आशीष जायसवाल ने किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।