उत्तर प्रदेश के चुनाव में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदाता अपने नेता को चुनेंगे। इस चरण में 586 उम्मीदवार मैदान में हैं और इन सबकी किस्मत 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मतदाता लिखेंगे वैसे देखा जाए तो 9 जिलों की 55 सीटों पर प्रमुख मुकाबला भाजपा, समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस के बीच की है। इन चार दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को इन 9 जिलों की महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों पर उतारा है।
9 जिलों की बात करें तो सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, शाहजहांपुर और बदायूं यह जिले हैं जिन की 55 सीटों पर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। इन दिनों उत्तर प्रदेश की सियासत देखकर ऐसा लगता है कि हर दल के लिए एक एक सीट बेहद कीमती है।
इन सीटों पर किन-किन प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर है और कौन-कौन किस पार्टी से चुनावी मैदान में हैं आइए आपको बताते हैं…