{"_id":"68e4abf16c8917e10e07e7eb","slug":"video-31-professors-promoted-in-kumaon-university-working-council-2025-10-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nainital: कुमांऊ विवि कार्य परिषद में 31 प्राध्यापकों को पदोन्नति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital: कुमांऊ विवि कार्य परिषद में 31 प्राध्यापकों को पदोन्नति
कुमाऊं विवि की कार्य परिषद बैठक में 31 शिक्षकों को पदोन्नति की स्वीकृति प्रदान की गई है। पांच पदोन्नति प्रकरणों पर निर्णय लिया गया कि संबंधित शिक्षकों को विवि अधिनियम की धारा-68 के तहत अपील करने का अधिकार है। अपील की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कमेटी की ओर से प्रकरण की समीक्षा कर कुलाधिपति को रेफर किया जाएगा। सोमवार को कुमाऊं विवि प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। उच्च शिक्षा सचिव रंजीत सिंह वर्चुअली बैठक में शामिल हुए। बैठक में विवि में रिक्त पदों के सापेक्ष 68 अतिथि शिक्षक, 13 संविदा शिक्षक, स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों में कार्यरत 18 संविदा शिक्षक एवं 47 अतिथि शिक्षक को सत्र 2025-26 के लिए सेवा विस्तार की स्वीकृति प्रदान की गई। वित्त, परीक्षा समिति और अकादमिक काउंसिल की पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों, विवि से संबद्ध महाविद्यालयों, संस्थानों के विभिन्न डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की अस्थाई संबद्धता विस्तार का भी अनुमोदन किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।