{"_id":"68ff5d2b97dc904dc706a048","slug":"video-aditya-anuj-and-raghavendra-won-the-race-2025-10-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Haldwani: दौड़ में आदित्य, अनुज और राघवेंद्र ने बाजी मारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haldwani: दौड़ में आदित्य, अनुज और राघवेंद्र ने बाजी मारी
आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल हल्द्वानी में रविवार से शुरू हुई जनपद स्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा में जिले भर के 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से राज्य स्तर पर जनपद का नाम रोशन करने का आह्वान किया। अंडर 14 बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में आदित्य, नितिन नगरकोटी, आदित्य राज और 600 मीटर दौड़ में अनुज, शांतनु बिष्ट व तनुज बिष्ट ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाया। अंडर 19 बालक वर्ग 3000 मीटर दौड़ में राघवेंद्र बिष्ट, कमल पांडे, जगदीश चन्द्र, 800 मीटर में विनोद मेहरा, कमल पांडे, सुमित भंडारी और 100 मीटर में अंशु राणा, अभिषेक कुमार, व गौरव आर्य ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया।
अंडर 14 बालिका वर्ग की 100 मीटर में राधा, खुशबू फर्त्याल, रश्मि, 600 मीटर में निशा, मानसी डंगवाल, हिमांशी पहले तीन स्थान पर रहीं। अंडर 19 बालिका 3000 मीटर दौड़ में लक्ष्मी बिष्ट, मनीषा पांडे, गीतांजलि, 800 मीटर में लक्ष्मी बिष्ट, अंजलि बिष्ट, पूजा चिलवाल, 100 मीटर में दीक्षा, गंगा सांगा, चंद्रा चिलवाल ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया। चक्का फेंक अंडर 17 बालिका वर्ग में खुशी बोरा, संध्या कौर, आकांक्षा, अंडर 14 में खुशी सैनी, शोभिता जलाल, दीक्षा और अंडर 19 में खुशी आर्या, मेघा कार्की, और गुजंन ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। गोला फेंक के अंडर 19 बालक वर्ग में पीयूष बिष्ट प्रथम, अंकित रावत द्वितीय और पंकज आर्या ततृीय रहे। अंडर 14 बालक में रविंद्र फर्त्याल, हर्षित बिष्ट और रिषभ कुमार क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे। इससे पहले खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, कुमाऊंनी नृत्य और जीजीआईसी धौलाखेड़ा की छात्राओं ने छपेली नृत्य प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि छवि कांडपाल ने खिलाड़ियों से खेल भावना का परिचय देने की अपील की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।