{"_id":"679c8220c7d09c7e1c078a68","slug":"video-rashhataraya-khal-ma-fatabl-paratayagata-utatarakhada-na-majarama-ka-dara-para-raka","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : राष्ट्रीय खेलों में फुटबाल प्रतियोगिता, उत्तराखंड ने मिजोरम को ड्रॉ पर रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : राष्ट्रीय खेलों में फुटबाल प्रतियोगिता, उत्तराखंड ने मिजोरम को ड्रॉ पर रोका
हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में बृहस्पतिवार को फुटबाल के दो मुकाबले खेले गए। शाम छह बजे उत्तराखंड और मिजोरम के बीच मैच हुआ। दूधिया रोशनी में खेले जा रहे मैच में अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए भारी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे। पहले हाफ में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन गोल करने में कोई भी खिलाड़ी सफल नहीं हो सका। इस बीच खिलाड़ियों के बीच कई बार गहमागहमी भी हुई। 37वें मिनट में उत्तराखंड की टीम को कॉर्नर मिला। खिलाड़ियों ने इस मौके को भुनाने का प्रयास किया लेकिन गेंद गोलपोस्ट से लगकर वापस आ गई। दूसरे हॉफ शुरू होने के ठीक तीन मिनट बाद मिजोरम के खिलाड़ी लालहमुनमाविआ ने गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने काफी प्रयास किए लेकिन मिजोरम के डिफेंडर उन्हें गोलपोस्ट तक गेंद ही नहीं ले जाने दे रहे थे। 73वें मिनट में मिले कॉर्नर का भी मेजबान टीम फायदा नहीं उठा सकी। लगने लगा कि उत्तराखंड की बेटियों की तरह यह मैच भी प्रदेश की पुरुष टीम हार जाएगी। मैच के 83वें मिनट में निर्मल सिंह बिष्ट ने एक बेहतरीन पास का फायदा उठाया और गेंद गोलपोस्ट में डालकर मैदान में मौजूद सैकड़ों दर्शकों को खुशी मनाने का मौका दे दिया। स्टेडियम उत्तराखंड के शोर से गूंज उठा। मैच के अंतिम समय में दोनों टीमें गोल के लिए जद्दोजहद करती रहीं। 89वें मिनट में मिजोरम के खिलाड़ी के गोल के प्रयास को उत्तराखंड के गोलकीपर अविलाश ने विफल कर दिया। मैच के असल हीरो गोलकीपर अविलाश रहे, जिन्होंने पूरे मैच के दौरान चार गोल बचाए। इससे पहले दोपहर दो बजे हुए मैच में असम ने 3-2 से गोवा को हरा दिया। हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में भी दो मैच हुए जिन्हें दिल्ली और केरल ने जीता। यहां सर्विसेज और मणिपुर की टीम को हार मिली।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।