{"_id":"69005d8eb9d59c4ab30f8d64","slug":"video-offering-prayers-to-the-setting-sun-seek-blessings-for-the-well-being-of-the-family-in-pithoragarh-2025-10-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh: डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर मांगा परिवार की खुशहाली आशीर्वाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh: डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर मांगा परिवार की खुशहाली आशीर्वाद
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में बिहार, यूपी मूल की महिलाओं ने तीसरे दिन संध्या पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व मनाया। महिलाओं ने छठी माता की पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।सोमवार को महिलाएं सुबह से ही छठ पूजा की तैयारियों में जुटी रहीं। महिलाओं ने ठेकुआ और खस्ता बनाकर महापर्व का प्रसाद तैयार किया। महिलाएं बांस की टोकरी को मौसमी फल, ठेकुआ, खस्ता, फूल-अक्षत के साथ मिठाइयों से सजाकर छठ पूजा स्थल पर पहुंची। जहां महिलाओं ने अंगना में जीजी संग मौसी छठी माई के गीत गाए..., सज धज के नयिकी दुल्हिन पर्व के ठेकुआ बनाए..., कांच ही बांस के बहंगिया..., पहिले पहिले हम कईनी छठी माई के व्रतिया... जैसे पारंपरिक गीत गाकर छठ माता की पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इसके साथ ही छठ पूजा स्थल में बच्चों ने आतिशबाजी कर पर्व में भागीदारी निभाई। मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का पारायण किया जाएगा। मेयर कल्पना देवलाल ने छठ पूजा स्थल पहुंचकर महिलाओं को पर्व की शुभकामना दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।