{"_id":"67b6e48072fe3bd9dd0ba5dd","slug":"video-lkha-ka-thaga-ka-mamal-ma-kasa-tha-palta-va-rapaya-haugdhapana-ka-mamal-ma-aarapa-oura-vadaya-ka-paramanaekata-ka-cal-raha-jaca","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : लाखों की ठगी के मामले में केस, दो प्लॉट व रुपये हड़पने के मामले में आरोपों और वीडियो की प्रामाणिकता की चल रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : लाखों की ठगी के मामले में केस, दो प्लॉट व रुपये हड़पने के मामले में आरोपों और वीडियो की प्रामाणिकता की चल रही जांच
काशीपुर में प्रॉपर्टी डीलर को पुलिस की कार्रवाई का डर दिखाकर दो प्लॉट व करीब 55 लाख रुपये हड़पने के मामले में दो कथित पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस की एक टीम आरोपों और वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कर रही है। मंगलवार को चामुंडा विहार निवासी सौरभ अग्रवाल ने एसएसपी के जनता दरबार में शिकायती पत्र सौंपकर दो पत्रकारों पर लाखों की ठगी की शिकायती की थी। इसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने लवप्रीत सिंह व विकास गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तहरीर में सौरभ ने बताया था कि दिसंबर 2024 में कथित पत्रकार लवप्रीत सिंह व विकास गुप्ता पुलिस का डर दिखाकर 54.50 लाख रुपये नकद लिए और बैंक के खाते का आठ लाख रुपये का चेक लवप्रीत सिंह के नाम पर दिया। साथ ही लवप्रीत सिंह को 1250 वर्ग व विकास गुप्ता को 2000 वर्ग फुट के प्लॉट की रजिस्ट्री ग्राम नीझडा तहसील काशीपुर में अपने पार्टनर से कहकर करवाई। मामले में पुलिस ने आरोपी पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज है। उधर, रंगदारी एवं ब्लैकमेलिंग के आरोपी विकास गुप्ता ने मंगलवार शाम फेसबुक लाइव के जरिए खुद को निर्दोष बताया है। एएसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि इस संबंध में एक टीम गठित की गई है, जो साक्ष्यों का संकलन कर रही है। वीडियो की प्रामाणिकता की जांच करके जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।