प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंच चुके हैं। त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने गुलदस्ता देकर पीएम मोदी का स्वाग किया। प्रधानमंत्री के स्वागत में मौजूद कुछ बच्चों ने भी उन्हें गुलदस्ते दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश प्रवास की कड़ी में घाना के बाद आज त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे हैं। देश की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन के पियार्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी का स्वागत खुद देश की प्रधानमंत्री ने किया।
रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी इस कैरेबियन देश के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी 3-4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो में रहेंगे। कैरेबियन देश की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी पहली बार इस देश के दौरे पर आए हैं। 1999 के बाद प्रधानमंत्री स्तर का यह पहला द्विपक्षीय दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।
पीएम मोदी के त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे पर इस दौरे के अहमियत को रेखांकित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री अपनी ऐतिहासिक यात्रा पर राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर और उनके अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने किया।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस देश में कुल 13 लाख लोग रहते हैं। इनमें से 45 फीसदी लोग भारतीय मूल के हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच संबंध बहुत मजबूत और खास हैं। यहां रहने वाले 45% लोगों में से ज़्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार से आए लोग हैं। इनमें से अधिकांश लोग भोजपुरी भाषी जिलों जैसे छपरा, आरा, बलिया, सीवान, गोपालगंज, बनारस, आज़मगढ़ से आए हैं। पीएम मोदी के आगमन पर त्रिनिदाद और टोबैगो की नागरिक कमला बद्री ने खुशी का इजहार किया। भारतीय मूल की इस नागरिक ने कहा, आज प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर बहुत खुश हूं।