सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   gorakhpur Double murder tragedy that family feared

गोरखपुर दोहरा हत्याकांड: परिवार को जिस अनहोनी की थी आशंका, वही हुआ, शव मिलते ही मची चीख-पुकार

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Wed, 26 Jan 2022 01:22 PM IST
विज्ञापन
सार

11 जनवरी को गुमशुदगी का प्रार्थनापत्र देकर घरवालों ने अनहोनी की आशंका जताई थी। परिजनों का गुस्सा यह भी है कि शिकायत करने पर भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया।

gorakhpur Double murder tragedy that family feared
झंगहा क्षेत्र में दोहरा हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर जिले के झंगहा के नौवाबारी गांव में दो परिवारों में मंगलवार को उस समय मातम पसर गया, जब 18 दिन से लापता उनके लाडलों की मौत की खबर आई। परिवार को जिस अनहोनी की आशंका थी, वही हुआ। बड़ी उम्मीद में परिवार वाले उनके इंतजार में थे।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


दोनों के परिवार वालों को अनहोनी की आशंका तो थी, लेकिन उन्हें यह भी लगता था कि हो सकता है, कहीं भटक गए हों और लौट आएंगे। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। गांव वालों में गुस्सा इस बात का भी है कि 11 जनवरी को तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, न ही ठीक से जांच की, वरना दोनों जिंदा बच सकते थे।  
विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के मुताबिक, आकाश और गणेश पढ़ाई के साथ मजदूरी भी करते थे। यही वजह है कि सात जनवरी को जब दोनों घर से निकले तो परिवार वालों को लगा कि वे गीडा गए होंगे, किसी फैक्टरी में काम करने के लिए। मगर, जब गीडा में कई जगहों पर पता किए तो इनके बारे में जानकारी नहीं मिली। इसके बाद रिश्तेदारी में भी पता किए। कहीं पर भी जानकारी नहीं मिलने पर 11 जनवरी को तहरीर दी गई थी। पुलिस चौकी से थाने तक मामला ही नहीं गया। गुमशुदगी तक नहीं दर्ज हो पाई थी। पुलिस अपने स्तर से जांच तो कर रही थी, लेकिन सिर्फ खानापूरी ही हो रही थी।

 

gorakhpur Double murder tragedy that family feared
झंगहा क्षेत्र में दोहरा हत्याकांड: मृतक गणेश और आकाश। (फाइल) - फोटो : अमर उजाला।

एक साथ ही की गई दोनों की हत्या

दोनों दोस्त जिस तरह घर से एक साथ निकले थे और फिर एक साथ ही उनके शव मिले हैं, उससे यही लग रहा है कि दोनों की हत्या एक साथ ही की गई और शवों को दफना दिया गया था। ऊपरी सतह से करीब एक फीट नीचे शव दफनाए गए थे। कुत्तों ने अगर गड्ढा न खोदा होता तो शायद शव भी मिलने मुश्किल थे।

दसवीं और ग्यारहवीं में पढ़ते थे दोस्त

गणेश जायसवाल ग्यारहवीं और आकाश दसवीं का छात्र था। दोनों एक साथ ही रहते थे। घर भी दोनों के आसपास ही थे। जब कभी काम पर जाते थे तो साथ ही। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। गांव वालों के मुताबिक, इनके परिवारों की गांव में किसी से कोई विवाद या दुश्मनी भी नहीं है।

एक के पिता ऑटो चलाते हैं, दूसरे के करते हैं मजदूरी

आकाश के पिता साहब मजदूरी करते हैं। वहीं गणेश के पिता जितेंद्र ऑटो चलाते हैं। दोनों परिवारों के बीच रिश्ते काफी अच्छे हैं। आपस में मिलजुल कर रहते है।

 

gorakhpur Double murder tragedy that family feared
झंगहा क्षेत्र में दोहरा हत्याकांड - फोटो : अमर उजाला।

घर पर आए दोस्तों के साथ गए थे आकाश, गणेश

आकाश और गणेश के घर पर सात जनवरी की शाम में कुछ दोस्त भी आए थे। बताया जा रहा है कि पहले वह गणेश के घर गए और उसे साथ लेकर फिर आकाश के घर पहुंचे थे। फिर सभी साथ चले गए थे। इसी वजह से परिवार वालों को लग रहा था कि वह कमाने चले गए होंगे। गणेश की मां की चार साल पहले मौत हो चुकी है।

पहले सोचा गए होंगे कमाने, नहीं मिलने पर दी पुलिस को सूचना

दोनों के पिता ने बताया कि दोनों दोस्त एक दिन चर्चा कर रहे थे कि गीडा में काम तलाशने जाएंगे। यही वजह है कि जब दोनों घर से निकले तो लगा कि कमाने के लिए गए होंगे। एक दिन तक पता नहीं चला तो फिर गीडा में पता किए। वहां गांव के कुछ लोग रहते हैं, लेकिन जानकारी नहीं मिलने पर रिश्तेदारी में भी पता किए। किसी जगह से कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस चौकी पर शिकायत की गई थी।

आकाश बड़ा और गणेश भाई-बहनों में छोटा था

आकाश तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वहीं गणेश दूसरे नंबर का है। उसकी एक छोटी बहन भी है। गणेश के भाई अमन, महेश और बहन नेहा अभी पढ़ाई ही करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed