{"_id":"5ef180308ac95367406f7c5f","slug":"al-qaeda-agent-inamul-haque-was-in-contact-with-foreigners-and-many-women-from-pakistan","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पाकिस्तान की कई महिलाओं के भी संपर्क में था अलकायदा एजेंट इनामुल हक, ये थी प्लानिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पाकिस्तान की कई महिलाओं के भी संपर्क में था अलकायदा एजेंट इनामुल हक, ये थी प्लानिंग
अमर उजाला नेटवर्क, बरेली
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 23 Jun 2020 09:38 AM IST
विज्ञापन
इनामुल हक
- फोटो : अमर उजाला
बरेली शहर से इनामुल हक की गिरफ्तारी के बाद यह साफ हो गया है कि बरेली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आतंक की नर्सरी तैयार की जा रही है। हवाला कारोबार से तो शहर का नाम पहले ही जुड़ चुका है, लेकिन अब आतंकी संगठनों के स्लीपिंग मॉड्यूल सामने आने से खुफिया तंत्र सकते में है। इनामुल के बाद इस कड़ी में और भी नाम जुड़ सकते हैं। कश्मीर से इनामुल के साथी सलमान की गिरफ्तारी के बाद एटीएस लखनऊ में इस नेटवर्क से जुड़े सिरों को तलाश रही है।
Trending Videos
Inamul haq and salman
- फोटो : अमर उजाला।
दरअसल, स्लीपिंग मॉड्यूल किसी भी आतंकी संगठन के मुख्य हथियार होते हैं। ये पहचान छिपाकर आम लोगों के बीच रहते हैं। इनका पहला काम आतंक की नर्सरी के लिए अनुकूल माहौल बनाना होता है। संगठन के लोगों की बैठक के लिए जगह खोजना और अपने क्षेत्र में आने वाले किसी भी आतंकी के लिए जरूरी चीजें मुहैया कराना भी इनके जिम्मे होता है। स्लीपिंग मॉड्यूल ही संगठन के लिए पढे़-लिखे और इंटरनेट के जानकार युवाओं की तलाश करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जाकिर मूसा
- फोटो : फाइल
ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद आतंकी संगठन अलकायदा कमजोर पड़ गया था। बावजूद इसके उसके सहयोगी संगठनों की सक्रियता बरकरार रही। हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी जाकिर मूसा ने अलकायदा के संगठन अंसार गजवातुल हिंद की कमान संभाली। उसका मकसद कश्मीर में इस्लामी शरिया लागू करना था।
जाकिर मूसा
जाकिर मूसा से प्रभावित होकर लश्कर का कुख्यात आतंकी अबु दुजाना भी अंसार गजवातुल हिंद में शामिल हो गया। मूसा कश्मीर में पोस्टर ब्यॉय बन गया और उससे युवा जुड़ने लगे। जब अबु दुजाना मारा गया तो उसका बदला लेने के लिए मूसा ने टेलीग्राम पर युवाओं को भड़काया। टेलीग्राम के चैनल पर दुजाना और उसको मारने वाले मेजर का ऑडियो डालकर मूसा युवाओं को सेना के खिलाफ लड़ने के लिए उकसा रहा था।
विज्ञापन
जाकिर मूसा
- फोटो : फाइल
मूसा ने दुजाना की मौत को कश्मीर में अलकायदा की पहली शहादत बताया था। बाद में सुरक्षाबलों ने मूसा को भी ठिकाने लगा दिया। इस बीच बरेली से पकड़ा गया इनामुल जाकिर मूसा का फॉलोअर बन गया और उसके स्टाइल को कॉपी कर संगठन से लोगों को जोड़ने में जुट गया।