{"_id":"5ef17c9c09c3fd27142c8797","slug":"big-revealing-about-salman-khurshid-wani-after-al-qaeda-agent-inamul-haq-there-was-plan-to-trick-students","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"इनामुल के बाद सलमान खुर्शीद वानी को लेकर हैरान करने वाला खुलासा, स्टूडेंट बना और फिर...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इनामुल के बाद सलमान खुर्शीद वानी को लेकर हैरान करने वाला खुलासा, स्टूडेंट बना और फिर...
अमर उजाला नेटवर्क, बरेली
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 23 Jun 2020 09:36 AM IST
विज्ञापन
news
- फोटो : अमर उजाला।
कश्मीर से पकड़े गए सलमान खुर्शीद वानी और बरेली के इनामुल का कनेक्शन धीरे-धीरे खुलने लगा है। सूत्र बताते हैं कि बागपत के एक कॉलेज में एडमिशन लेकर देश विरोधी माहौल बनाने में जुटा वानी बरेली आकर इनामुल से मिला था। दोनों की लंबी चैट और दस्तावेज से एटीएस और जानकारी जुटा रही है।
Trending Videos
salman wani
- फोटो : अमर उजाला।
बरेली से पकडे़ गए इनामुल से मिले इनपुट के आधार पर जम्मू से गिरफ्तार सलमान खुर्शीद के बारे में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, सलमान 2019 में अपना एडमिशन कराने के लिए बागपत के एक इंस्टीट्यूट में आया था। उसका मकसद वहां एडमिशन लेकर आसपास के जिलों में जेहाद के नाम पर युवाओं को बरगलाना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bareilly news
- फोटो : अमर उजाला।
उसके फेसबुक स्टेटस के मुताबिक, वह इस संस्थान का स्टूडेंट भी है। सूत्र बताते हैं कि इस दौरान वह बरेली आकर इनामुल से भी मिला था। फेसबुक पर इनामुल के दोस्त सैफतुल्ला और आमीन के भी नवंबर में बरेली आने का स्टेटस है। ऐसे में खुफिया एजेंसियों को अंदेशा है कि इन लोगों ने बरेली में एक साथ मिलकर किसी बड़े आतंकी हमले का प्लान तैयार किया था।
Bareilly news
- फोटो : अमर उजाला।
फिलहाल एटीएस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। बरेली से कई और स्लीपिंग मॉडयूल्स के नाम भी उजागर हो सकते हैं। टीम यहां इनामुल को लाकर साक्ष्य जुटाने के साथ ही उसके दूसरे साथियों की धरपकड़ भी कर सकती है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
इनामुल के मोबाइल और अन्य साक्ष्यों के जरिये ही सलमान खुर्शीद वानी को जम्मू से हिरासत में लिया गया है। टीम उसे लेकर लखनऊ आ रही है। दोनों से पूछताछ के बाद जो जानकारियां मिलेंगी, उन पर काम किया जाएगा। - डीके ठाकुर, एडीजी, एटीएस उत्तर प्रदेश