सब्सक्राइब करें

UP Election: ईवीएम पर सपा का घमासान, अखिलेश की अपील पर कहीं बवाल तो कहीं तोड़फोड़

अमर उजाला नेटवर्क, उत्तर प्रदेश Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 09 Mar 2022 10:21 PM IST
विज्ञापन
UP Election Result Akhilesh Yadav Appeal Samajwadi Party supporters gathered near evms in many place created Ruckus see photos
ईवीएम पर सियासी घमासान - फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना कल होगी, उससे पहले सोमवार को आए एग्जिट पोल में ज्यादातर ने यूपी में भाजपा की सरकार बनने का अनुमान जताया है। जिसके बाद ईवीएम पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। नतीजों से पहले ईवीएम की सुरक्षा को लेकर यूपी के कई जिलों में हंगामा हो रहा है। यूपी के वाराणसी, अलीगढ़, सोनभद्र, बदायूं, बरेली, आगरा, मेरठ समेत कई 20 जिलों में सपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने स्ट्रांग रूम की निगरानी सतर्कता के साथ कर रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यकर्ताओं से आह्लावन किया कि ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। वाराणसी में सोमवार सपा कार्यकर्ताओं ने दो वाहनों में ईवीएम को पहड़िया मंडी से बाहर ले जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया, वाहनों में तोड़फोड़ की, कार्यकर्ताओं की स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों से नोकझोंक भी हुई। 
loader
Trending Videos
UP Election Result Akhilesh Yadav Appeal Samajwadi Party supporters gathered near evms in many place created Ruckus see photos
मिर्जापुर: स्ट्रांग रूम के बाहर धरने पर बैठे सपा प्रत्याशी और कार्यकर्ता - फोटो : अमर उजाला
मिर्जापुर में भी देर रात सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
ईवीएम में छेड़छाड़ या अदला-बदली के आरोपों पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई जिलों में प्रदर्शन किया है। मंगलवार देर रात मिर्जापुर के बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम के सामने देर रात निगरानी के लिए मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। देर रात मिर्जापुर के बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक में बने स्ट्रांग रूम के सामने प्रदर्शन शुरू हो गया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अंदर से बीप की आवाज आ रही थी। एसपी सिटी ने कहा कि जिस कमरे से बीप आने की आवाज का दावा किया जा रहा है उसमें ईवीएम को रखा ही नहीं गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
UP Election Result Akhilesh Yadav Appeal Samajwadi Party supporters gathered near evms in many place created Ruckus see photos
रोके गए गए वाहन की जांच करते अधिकारी । - फोटो : अमर उजाला
ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा
ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार देर शाम वाराणसी के पहड़िया मंडी में हंगामा कर दिया। उनका आरोप है कि दो वाहनों में ईवीएम को पहड़िया मंडी से बाहर ले जाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने दोनों वाहनों के चालकों को कब्जे में ले लिया। स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की स्ट्रांग रूम के बाहर अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों से नोकझोंक भी हुई। 
UP Election Result Akhilesh Yadav Appeal Samajwadi Party supporters gathered near evms in many place created Ruckus see photos
ईवीएम बाहर ले जाने का आरोप लगाकर प्रदर्शन। - फोटो : अमर उजाला
गोलगड्डा में भी सड़क पर उतरे सपाई, गाड़ी में की तोड़फोड़
पहड़िया मंडी स्ट्रांग रूम से ईवीएम बाहर ले जाने का आरोप लगाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने गोलगड्डा तिराहा पर भी जाम लगा दिया। इस दौरान अराजकतत्वों ने भाजपा झंडा लगी एक एसयूवी वाहन को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। माहौल तल्ख होता देख भारी पुलिस फोर्स इलाके में तैनात की गई है। बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं सहित दो हजार से अधिक  लोग सड़क पर उतर आए। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। 
विज्ञापन
UP Election Result Akhilesh Yadav Appeal Samajwadi Party supporters gathered near evms in many place created Ruckus see photos
सपा नेता और कार्यकर्ता - फोटो : अमर उजाला
मतगणना स्थल में घुसे कचरा वाहन में पोस्टल बैलट मिलने पर हंगामा 
बरेली में एसडीएम बहेड़ी पारुल तरार की मौजूदगी में मतगणना स्थल में घुसे कचरा वाहन में पोस्टल बैलट पाए जाने के बाद सपाइयों ने हंगामा कर दिया। दूसरी पार्टियों के लोगों के पहुंचने के बाद माहौल गरमा गया। मंगलवार शाम करीब छह बजे एसडीएम बहेड़ी पारुल तरार के साथ वहां की नगरपालिका की एक कचरा गाड़ी मतगणना केंद्र के अंदर घुसी तो वहां पहले से निगरानी करने बैठे सपाइयों ने शक होने पर उसे रोक लिया। कचरा गाड़ी के अंदर देखा तो उसमें पोस्टल बैलट की तीन बक्से रखे थे। इस पर सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया। एसडीएम ने पोस्टल बैलट को ब्लैंक बताकर सपाइयों को समझाने का प्रयास किया लेकिन मामला तूल पकड़ गया। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed