ब्रज में डेंगू और बुखार से लोगों की मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को 21 और लोगों ने दम तोड़ दिया। कासगंज के सात, फिरोजाबाद के पांच, एटा के चार, आगरा के दो और मथुरा के तीन लोगों ने बुखार और डेंगू से जान गंवाई है।
डेंगू-बुखार का कहर: फिरोजाबाद में पांच बच्चों सहित ब्रज में 21 की मौत, कासगंज में भी हालात खराब
आगरा में ननद-भाभी की मौत
आगरा के बरहन क्षेत्र के गांव नगला सती में 20 घंटे में अनीता (19) और उसकी भाभी कृष्णा देवी (24) की बुखार से मौत हो गई। एक ही घर में दो लोगों की मौत से मातम पसर गया। परिजनों ने बताया कि राजकुमार की पुत्री अनीता को गुरुवार को बुखार आने पर आंवलखेड़ा के एक निजी चिकित्सक से दवा दिलाई गई थी।
हालत में सुधार न होने पर उसे आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं अनीता की भाभी कृष्णा देवी (24) पत्नी भारत सिंह भी बुखार से पीड़ित थी। हालत खराब होने पर शनिवार को परिजन एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए थे। उपचार से भी सेहत में सुधार न होने पर परिजनों ने आगरा के निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया। सोमवार को कृष्णा की भी सांसें थम गईं।
मथुरा में तीन की गई जान
मथुरा में डेंगू और बुखार ने एक बार फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है। बीते दो दिन में डेंगू और बुखार से तीन की मौत हो गई। डेंगू से बच्ची की मौत के बाद परिवार के लोगों ने सोमवार को जिला अस्पताल में हंगामा भी किया और डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। इधर, सोमवार को जनपद में एक दिन में 32 डेंगू के मरीज मिले हैं।
सौंख के गांव बछगांव में 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। इसी गांव में 13 वर्षीय कौस्तुव पुत्र योगेंद्र सिंह की मौत भी डेंगू से हो गई। वह कई दिनों से बीमार था। बछगांव में चार दिन पूर्व भी 14 माह की मानवी पुत्री राहुल की मौत हो गई थी।
कासगंज में सात की मौत
कासगंज जिले में सोमवार को डेंगू और बुखार से मासूम सहित सात लोगों की जान चली गई। पटियाली क्षेत्र की बढौला निवासी प्रियंका (30), प्रमोद (60), राधेश्याम (50) और प्रेमचंद (65) ने उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। ये सभी डेंगू से पीड़ित थे। देवी नगला निवासी विकास (22), बढ़ारी बैस निवासी सूर्या (4) और मोहल्ला किला निवासी सोनू (22) ने भी दम तोड़ दिया। जिले में डेंगू और बुखार से मौत का आंकड़ा बढ़कर 85 पर पहुंच गया है।
बुखार से एटा जिले में भी प्रतिदिन मौतें हो रही हैं। 24 घंटे के अंतराल में एक किशोरी सहित चार की मौत बुखार से हो गई। गांव बेरनी निवासी नरेश (26), गांव टिमरुआ निवासी भीकमपाल (55), अवागढ़ के गांव बरा भड़ौला में मधु (15) और जलेसर के पुन्हैरा निवासी अंगूरी देवी (45) की मौत हो गई है। मृतकों के गांव में 200 से अधिक लोग बीमार हैं।