सब्सक्राइब करें

Agra Weather: कोहरे में छिपा ताजमहल, पर्यटकों की पूरी नहीं हुई रात में दीदार की ख्वाहिश, सुबह भी यही हाल

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 05 Jan 2023 10:15 AM IST
विज्ञापन
Agra Weather News Night view of Taj Mahal not possible due to fog
कोहरे में छिपा ताजमहल - फोटो : अमर उजाला
loader
आगरा में लगातार तीसरे दिन भी बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। जीरो दृश्यता के साथ रात में कड़ाके की ठंड ने लोगों को गलन भरी सर्दी का एहसास करा दिया। कोहरे के कारण ताजमहल का रात में दीदार करने की ख्वाहिश रखने वालों को मायूस होना पड़ा। यमुना किनारे ताजमहल पर कोहरे की चादर शाम सात बजे से ही छा गई, जिससे रॉयल गेट के रेड सैंड स्टोन प्लेटफार्म से ताजमहल का दीदार नहीं हो पाया। रात में अंधेरा और कोहरे की चादर के कारण लोगों को ताज की झलक तक नजर नहीं आई। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि पर्यटकों की संख्या कम रही है। कोहरे को देखते हुए ही शरद पूर्णिमा से पहले बृहस्पतिवार के लिए टिकटों की बुकिंग कम हुई है। आज सुबह भी कोहरा छाया रहा। कोहरे के साथ सूरज पर बादलों का पहरा है। सुबह 10 बजे तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके। 
Trending Videos
Agra Weather News Night view of Taj Mahal not possible due to fog
बुधवार रात छाया रहा घना कोहरा - फोटो : अमर उजाला
आगरा में बुधवार को अधिकतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 8 डिग्री नीचे हैं। धूप खिलने के बाद भी दोपहर में चली शीतलहर के कारण लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिली। न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री नीचे है। शाम को पांच बजे के बाद सूर्यास्त होते ही फिर से कोहरा छाने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Agra Weather News Night view of Taj Mahal not possible due to fog
कोहरे के कारण पर हाईवे पर रेंगे वाहन - फोटो : अमर उजाला
बृहस्पतिवार को कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है। रातभर घना कोहरा छाया रहा। सुबह भी कोहरे में लिपटी रही, जिससे हाईवे पर वाहन रेंगकर चले। गलन ने लोगों को बेहाल कर दिया। न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस पहुंचने से लोग ठिठुरते नजर आए। 
Agra Weather News Night view of Taj Mahal not possible due to fog
ठंड में अलाव किनारे बैठे लोग - फोटो : अमर उजाला
हाल ये रहा कि घर से बाहर निकले लोग अलाव का सहारा ढूंढते रहे। वहीं चौराहों पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी भी सर्दी से परेशान नजर आए। सड़कों पर सुबह दस बजे भी शाम जैसा नजारा दिखाई दिया। काम से बाहर निकले बाइक सवारों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। 
विज्ञापन
Agra Weather News Night view of Taj Mahal not possible due to fog
बुधवार रात छाया रहा घना कोहरा - फोटो : अमर उजाला
मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों में सुबह कोहरा छाया रहेगा। घने कोहरे के कारण सुबह दृश्यता बेहद कम रहेगी, वहीं दिन में धूप खिलने के आसार हैं, पर शाम को फिर जल्दी कोहरा शुरू हो सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी गिरावट के आसार हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed