सब्सक्राइब करें

Firozabad: दूषित पानी से छारबाग में फैला डायरिया, 25 से ज्यादा लोग बीमार, 12 मरीज ट्रामा सेंटर में भर्ती

संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 19 Oct 2022 05:55 PM IST
विज्ञापन
Diarrhea spread due to contaminated water more than 25 people sick in firozabad
एंबुलेंस से मरीजों को अस्पताल ले जाया गया - फोटो : अमर उजाला

फिरोजाबाद के मोहल्ला छारबाग में दूषित पानी पीने से  25 से अधिक लोग बीमार हो गए। इसकी सूचना पर बुधवार को सीएमओ डॉ. दिनेश प्रेमी पहुंचे। मरीजों व उनके परिजनों से जानकारी की। 12 गंभीर मरीजों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में दूषित जलापूर्ति और गंदगी होने के कारण डायरिया फैला है।


 
छारबाग में मंगलवार की रात से लोगों को उल्टी, दस्त होना शरू हो गए थे। 25 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों के साथ बड़े भी बीमार हो गए। कई घर ऐसे हैं, जहां सभी सदस्य बीमार हैं। हालत बिगड़ने कई मरीज तो प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए चले गए। बाकी मरीजों ने रात में ही निजी चिकित्सक से घर पर ही ड्रिप लगवाई। क्षेत्रीय लोगों ने नगर विधायक मनीष असीजा को क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया। विधायक ने क्षेत्र का दौरा किया। 

Trending Videos
Diarrhea spread due to contaminated water more than 25 people sick in firozabad
एक जगह पाइपलाइन में मिली लीकेज - फोटो : अमर उजाला
लोगों ने बताया कि क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। सफाई कार्य भी नियमित नहीं होता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। सीएमओ डॉ. दिनेश प्रेमी ने घर-घर मरीजों का हालचाल जाना। झोलाछापों से घर पर इलाज करा रहे मरीजों को एंबुलेंस से अस्पताल रेफर किया गया। 

पाइप लाइन में लीकेज 

जलकल विभाग और नगर निगम की टीम पहुंच गई। सीवर लाइन चेक कराया। एक स्थान पर पानी की पाइपलाइन लीकेज भी मिली। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Diarrhea spread due to contaminated water more than 25 people sick in firozabad
स्वास्थ्य कर्मियों ने वितरित कीं दवाएं - फोटो : अमर उजाला

स्वास्थ्य विभाग को नहीं थी खबर

छारबाग में डायरिया फैल गया। मगर स्वास्थ्य विभाग को इसकी कोई खबर नहीं थी। जबकि स्वास्थ्य विभाग घर-घर सर्विलांस कराने का दावा कर रहा है। विधायक असीजा ने सीएमओ से कहा कि वह सर्विलांस टीमों को सक्रिय करें। सीएमओ डॉ. दिनेश प्रेमी ने कहा कि छारबाग में डायरिया के मरीज मिले हैं। इसमें से 12 मरीजों को अस्पताल में रेफर कर दिया है। हमारी टीमें लगातार सर्विलांस कर रही हैं।
Diarrhea spread due to contaminated water more than 25 people sick in firozabad
बीमार बच्चे का हाल जानते विधायक - फोटो : अमर उजाला

निजी चिकित्सकों ने चढ़ाईं ड्रिप

डायरिया फैलने पर रात में आसपास के निजी चिकित्सकों से उपचार कराया। कई मरीजों को रात से दोपहर 12 बजे तक करीब 10 ड्रिप तक चढ़ा दी। सीएमओ इस तरह इलाज को देखकर ही चौंक गए। सीएमओ ने इन मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया।
विज्ञापन
Diarrhea spread due to contaminated water more than 25 people sick in firozabad
बीमार बच्ची को लगी ड्रिप - फोटो : अमर उजाला

बोले लोग, पीने को साफ पानी नहीं, मोहल्ले में गंदगी 

मोहल्ले की लतादेवी ने बताया कि उनका बच्चा बीमार है। उसे मंगलवार रात से उल्टी-दस्त हो रहे है। घरों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। क्षेत्र में गंदगी बनी रहती है। श्मायवती ने कहा कि उनके दो नाती बीमार है। पास के डॉक्टर से दवा ले ली है। क्षेत्र में दूषित पानी आ रहा है। बीमारी की यही मुख्य वजह है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed