फिरोजाबाद के मोहल्ला छारबाग में दूषित पानी पीने से 25 से अधिक लोग बीमार हो गए। इसकी सूचना पर बुधवार को सीएमओ डॉ. दिनेश प्रेमी पहुंचे। मरीजों व उनके परिजनों से जानकारी की। 12 गंभीर मरीजों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में दूषित जलापूर्ति और गंदगी होने के कारण डायरिया फैला है।
{"_id":"634feb19f4ecd97a9650d764","slug":"diarrhea-spread-due-to-contaminated-water-more-than-25-people-sick-in-firozabad","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Firozabad: दूषित पानी से छारबाग में फैला डायरिया, 25 से ज्यादा लोग बीमार, 12 मरीज ट्रामा सेंटर में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad: दूषित पानी से छारबाग में फैला डायरिया, 25 से ज्यादा लोग बीमार, 12 मरीज ट्रामा सेंटर में भर्ती
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 19 Oct 2022 05:55 PM IST
विज्ञापन
एंबुलेंस से मरीजों को अस्पताल ले जाया गया
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
एक जगह पाइपलाइन में मिली लीकेज
- फोटो : अमर उजाला
लोगों ने बताया कि क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। सफाई कार्य भी नियमित नहीं होता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। सीएमओ डॉ. दिनेश प्रेमी ने घर-घर मरीजों का हालचाल जाना। झोलाछापों से घर पर इलाज करा रहे मरीजों को एंबुलेंस से अस्पताल रेफर किया गया।
पाइप लाइन में लीकेज
जलकल विभाग और नगर निगम की टीम पहुंच गई। सीवर लाइन चेक कराया। एक स्थान पर पानी की पाइपलाइन लीकेज भी मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य कर्मियों ने वितरित कीं दवाएं
- फोटो : अमर उजाला
स्वास्थ्य विभाग को नहीं थी खबर
छारबाग में डायरिया फैल गया। मगर स्वास्थ्य विभाग को इसकी कोई खबर नहीं थी। जबकि स्वास्थ्य विभाग घर-घर सर्विलांस कराने का दावा कर रहा है। विधायक असीजा ने सीएमओ से कहा कि वह सर्विलांस टीमों को सक्रिय करें। सीएमओ डॉ. दिनेश प्रेमी ने कहा कि छारबाग में डायरिया के मरीज मिले हैं। इसमें से 12 मरीजों को अस्पताल में रेफर कर दिया है। हमारी टीमें लगातार सर्विलांस कर रही हैं।
बीमार बच्चे का हाल जानते विधायक
- फोटो : अमर उजाला
निजी चिकित्सकों ने चढ़ाईं ड्रिप
डायरिया फैलने पर रात में आसपास के निजी चिकित्सकों से उपचार कराया। कई मरीजों को रात से दोपहर 12 बजे तक करीब 10 ड्रिप तक चढ़ा दी। सीएमओ इस तरह इलाज को देखकर ही चौंक गए। सीएमओ ने इन मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया।
विज्ञापन
बीमार बच्ची को लगी ड्रिप
- फोटो : अमर उजाला