ताजमहल का दीदार करने रोजाना हजारों पर्यटक आते हैं। इस खूबसूरत स्मारक में बिताए गए पलों को अपने मोबाइल और कैमरों से तस्वीरों में संजोते हैं, लेकिन कुछ पर्यटक फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के चक्कर में नियमों की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, जिसमें एक लड़की जान-बूझकर नियमों का उल्लंघन करती दिखाई दे रही है। यह वीडियो इंस्टाग्राम की रील के लिए बनाया गया है। हालांकि पोस्ट पर लिखा है कि इस वीडियो को पोस्ट करने का उद्देश्य किसी भी नियम को तोड़ना या किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है। यह वीडियो सिर्फ लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्ट किया गया है। लेकिन वीडियो को जिस अंदाज में बनाया गया है, उसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि ताजमहल के नियमों का मजाक उड़ाया जा रहा है।
Taj Mahal: ताजमहल में इंस्टाग्राम रील के लिए लड़की ने उड़ाईं नियमों की धज्जियां, देखें तस्वीरें
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 19 Oct 2022 01:42 PM IST
विज्ञापन

