मथुरा के नौहझील क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को यमुना एक्सप्रेसवे पर टेलीक्रास कंट्री फ्लाइट् कंपनी के टू सीटर एयरक्राफ्ट (विमान) माइल स्टोन-72 के पास आपातकालीन लैडिंग कराई गई। विमान के इंजन में खराबी आने के कारण इसे एक्सप्रेसवे पर उतारा गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी तरह नुकसान नहीं हुआ। आपातकालीन लैडिंग के दौरान एक्सप्रेसवे पर दोनों तरफ से वाहनों के आवागमन को 30 मिनट के लिए रोक दिया गया। विमान की एक्सप्रेसवे पर लैडिंग होने के बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। इस एयरक्राफ्ट ने अलीगढ़ के धनीपुर मंडी से उड़ान भरी थी। हरियाणा के नारनौल से लौटकर इसे अलीगढ़ जाना था। एयरक्राफ्ट में इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी पायलट सकुशल बच गए। वहीं एक्सप्रेसवे पर विमान को देखकर लोग हैरान रह गए।
अपने शहर की खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहिए amarujala.com । अमर उजाला आगरा के फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहिए amarujala.com । अमर उजाला आगरा के फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।