तीन सप्ताह से ज्यादा समय गुजरने के बाद भी डेंगू और वायरल का असर कम नहीं हो रहा है। नवनिर्मित बिल्डिंग में बना वार्ड भी फुल हो गया है। यहां भी एक पलंग पर दो-दो मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में 470 बाल रोगी भर्ती हैं। वहीं जांच में 89 नए बाल रोगियों में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। हालांकि किट से आई जांच में 102 बाल रोगियों में डेंगू के प्राथमिक लक्षण मिले। सौ शैय्या अस्पताल और नवनिर्मित बिल्डिंग में बने डेंगू वार्ड से 177 बाल रोगियों को डिस्चार्ज किया गया और 178 नए मरीजों को भर्ती किया गया। तीमारदारों का आरोप है कि तेज बुखार में भी बच्चे को ठीक बताकर डिस्चार्ज किया जा रहा है। वहीं, 80 हजार से एक लाख प्लेटलेट्स कम होने पर भी मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। सबसे ज्यादा मरीज कौशल्या नगर, झलकारी नगर सुदामा नगर, जैन नगर और हिमांयूपुर से आ रहे हैं। इधर, रक्त की जांच कराने के लिए पैथोलॉजी में लंबी-लंबी कतार लग रही हैं।
मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा का कहना है कि अस्पताल में 450 से अधिक बाल रोगी भर्ती हैं। सभी वार्ड फुल हैं। हम नए वार्ड को भी तैयार कर रहे हैं। नए जूनियर रेजीडेंट और सीनियर रेजीडेंट की ज्वाइनिंग कराई जा रही है।
कमिश्नर के सामने बीमार बच्चे को गोद में उठाकर ले जा रही थी महिला
अस्पताल में बीमार बच्चों को वार्ड में भर्ती कराना बहुत मुश्किल है। परिजन स्वयं दूसरी, तीसरी मंजिल पर खाली पलंग ढूंढ रहे हैं। सौ शैय्या अस्पताल में पलंग नहीं मिलने पर परिजन बच्चों को नए वार्ड में ले जाते हैं। कमिश्नर अमित गुप्ता के निरीक्षण के दौरान सौ शैय्या अस्पताल में तीमारदार मरीजों को लेकर दौड़ते नजर आए। इस दौरान दूसरी मंजिल पर एक बच्ची को गोद में उठाकर ले जा महिला की मदद के लिए कमिश्नर ने स्टाफ को निर्देश दिए।
मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में आए 1700 से अधिक मरीज
फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में सामान्य रोगियों की खासी भीड़ है। ओपीडी में मंगलवार को 1700 मरीज पहुंचे। अधिकांश मरीज बुखार से पीड़ित थे। मेडिकल कॉलेज में भीड़ अधिक होने के कारण इलाज के लिए मरीज और तीमारदारों को मशक्कत करनी पड़ रही है। इधर, वयस्क वार्ड भी डेंगू और वायरल के मरीजों से फुल है। यहां चिकित्सक दिन में कई बार राउंड ले रहे हैं।
शासन से आ रहे डॉक्टर और नए जेआर
मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से वार्ड भी बढ़ाए जा रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर अन्य जनपदों से आ रहे हैं। मंगलवार को तीन जेआर और सीनियर रेजीडेंट को ज्वाइन कराया गया। ज्वॉइनिंग के तुरंत बाद उन्हें ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया।
सौ शैय्या के बाहर लगाया टेंट, गर्मी से परेशान दिखे तीमारदार
सौ शैय्या अस्पताल के सामने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने तीमारदारों की सहूलियत के लिए टेंट लगवाया है। इससे तीमारदार धूप से बच सकेंगे। हालांकि मंगलवार को तापमान अधिक और धूप तेज होने के कारण तीमारदारों को खासी परेशानी हुई।
फिरोजाबाद: वायरल-डेंगू से पांच बच्चों समेत सात ने और तोड़ा दम, अब तक 102 मौत