सब्सक्राइब करें

विशाल अजगर कुएं में गिरा: 30 फीट लंबाई और इतना वजन...पांच लोगों ने खींचकर निकाला, देखकर फटी रह गईं आंखें

अमर उजाला, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Mon, 04 Nov 2024 09:22 PM IST
विज्ञापन
giant python of 30 feet length and 55 kg weight was rescued in agra
अजगर - फोटो : wildlife sos
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में वाइल्डलाइफ एसओएस ने स्थानीय किसानों और वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कई अजगर बचाव अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इनमें से सबसे उल्लेखनीय बचाव 13 फुट लंबे और 55 किलो वजनी अजगर का था, जिसे एक कुएं से बचाया गया। इसके अलावा, आगरा और मथुरा में तीन अन्य अलग-अलग स्थानों से अजगरों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, जिसमें एक आलू के खेत से 10 फुट लंबा अजगर, दूसरा बिटुमेन ड्रम परिसर के पास और तीसरा एक धान के खेत से बचाया गया।


सबसे चुनौतीपूर्ण बचाव आगरा के किरौली में हुआ, जहां एक 13 फुट लंबा भारतीय रॉक अजगर एक गहरे कुएं में पाया गया। स्थानीय किसानों और वन अधिकारियों ने अजगर के दिखने की सूचना वाइल्डलाइफ एसओएस को दी। बचावकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने अजगर को कुएं से रेस्क्यू करने का चुनौतीपूर्ण कार्य किया। अजगर के विशाल आकार और कुएं की गहराई के कारण बचाव अभियान में समय लगा। टीम ने एक अनूठा तरीका अपनाते हुए कुएं में एक जूट बैग डाला। 
Trending Videos
giant python of 30 feet length and 55 kg weight was rescued in agra
अजगर - फोटो : wildlife sos
बचावकर्ताओं में से एक ने धीरे-धीरे अजगर को बैग की ओर मोड़ते हुए उसे सुरक्षित बैग के अंदर पहुंचाया। काफी प्रयासों के बाद, अजगर को सुरक्षित रूप से कुएं से बाहर निकाला गया और बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया। इस अजगर में वजन काफा अधिक था, इसलिए कुएं से खींचने के लिए पांच लोग लगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
giant python of 30 feet length and 55 kg weight was rescued in agra
अजगर - फोटो : wildlife sos
इसी दिन वाइल्डलाइफ एसओएस ने तीन अन्य अजगर बचाव अभियान भी चलाए। मथुरा के कुरकुंडा में एक 10-फुट लंबा भारतीय रॉक पाइथन आलू के खेत में आराम करता हुआ मिला। किसानों ने अजगर के निशान एवं उसकी आकृति को भांपकर पहले ही उसकी उपस्थिति का अंदाजा लगा लिया और तुरंत वाइल्डलाइफ एसओएस को कॉल किया। टीम आवश्यक उपकरणों से लैस होकर तुरंत मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर जंगल में वापस छोड़ा।
giant python of 30 feet length and 55 kg weight was rescued in agra
अजगर - फोटो : wildlife sos
इसी दौरान धाना तेजा में एक बिटुमेन ड्रम फिलिंग परिसर की दीवारों के पास एक 7 फुट लंबा अजगर देखा गया और उसके तुरंत बाद, मथुरा के परखम गांव से धान के खेत में एक और अजगर के देखे जाने की सूचना मिली। इन सभी मामलों में वाइल्डलाइफ एसओएस की बचाव टीम ने अपनी विशेषज्ञता और कुशलता का परिचय देते हुए सरीसृपों को सुरक्षित रूप से बचाया और उन्हें उनके प्राकृतिक आवासों में छोड़ दिया।
 
विज्ञापन
giant python of 30 feet length and 55 kg weight was rescued in agra
अजगर - फोटो : wildlife sos
वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि "अजगरों की यह बढ़ी हुई उपस्थिति मौसम में बदलाव और फ़सल कटाई की गतिविधियों का स्वाभाविक परिणाम है, जिसके कारण अजगर सुरक्षित आराम की जगह की तलाश में आते हैं। हम किसानों के सहयोग एवं सहायता की सराहना करते हैं, जिससे हमें इन जानवरों की रक्षा करने में मदद मिलती है, और लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है।"
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed