सब्सक्राइब करें

देश का सैनिक कैसा हो... बबलू भइया जैसा हो, नारों से गूंजा आकाश, छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Sat, 04 Jul 2020 12:09 AM IST
सार

  • कानपुर में शहीद हुए बबलू कुमार के अंतिम दर्शनों में उमड़े लोग
  • देर रात हुआ शहीद बबलू कुमार का अंतिम संस्कार

विज्ञापन
Kanpur Encounter Martyr Bablu Kumar Funeral In Fatehabad
शहीद सिपाही बबलू कुमार का पार्थिव शरीर - फोटो : अमर उजाला
गांव पोखर पांडेय ने अपने लाल बबलू को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। शहीद की अंतिम यात्रा में आस पास के गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हुए। सबकी आंखें नम थीं। गार्ड ऑफ ऑनर के बीच राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया। शहीद के भाई दिनेश सिंह ने कहा कि भाई ने वीरगति पाई है, उस पर गर्व है। सबसे छोटे भाई उमेश ने चिता को मुखाग्नि दी। रात 10:45 बजे जैसे ही पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, युवाओं ने नारे लगाने शुरू कर दिए, देश का सैनिक कैसा हो... बबलू भइया जैसा हो। 
Trending Videos
Kanpur Encounter Martyr Bablu Kumar Funeral In Fatehabad
शहीद सिपाही के अंतिम दर्शन करने उमड़े लोग - फोटो : अमर उजाला
भाई दिनेश ने बताया कि बबलू ने कहा था कि अब सब ठीक चल रहा है। पहले कोरोना के कारण छुट्टियां बंद थीं। अब कोई परेशानी नहीं है। जल्द ही छुट्टी लेकर घर आएगा। इसके बाद परिवार के लोग सो हुए। सुबह आंख खुली भी न थी कि कानपुर से पुलिस अफसर का फोन आ गया। उसने बताया कि वहां मुठभेड़ हो गई है, आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं, उनमें बबलू भी था। यह सुनते ही पूरे घर में मातम पसर गया। पार्थिव शरीर घर पहुंचने के बाद गांव में पसरा मातम चीत्कार में बदल गया।

कानपुर मुठभेड़ः 'जिसकी शादी की सोच रहे थे वह दुनिया से चला गया', पिता का छलका दर्द
विज्ञापन
विज्ञापन
Kanpur Encounter Martyr Bablu Kumar Funeral In Fatehabad
पुलिसकर्मियों ने दिया सम्मान - फोटो : अमर उजाला
कानपुर में शहीद हुए बबलू का शुक्रवार की रात आठ बजे भाई दिनेश के पास फोन आया था, कहा था कि जल्द ही घर आऊंगा, अब छुट्टियां मिल रही हैं। इसके नौ घंटे बाद ही शुक्रवार सुबह पांच बजे पुलिस अधिकारी ने फोन कर बताया कि वह शहीद हो गया है और देर रात उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा। 
अंतिम विदाई के दौरान एडीजी जोन अजय आनंद, डीएम प्रभु एन सिंह, एसएसपी बबलू कुमार मौजूद रहे। एडीजी ने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया। राज्यमंत्री ने भी शहीद के परिजनों से बात की और कहा कि बबलू की वीरता को हमेशा याद किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाहा, सपा जिलाध्यक्ष राम गोपाल बघेल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित, पूर्व विधायक छोटे लाल वर्मा ने भी श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें: कानपुर मुठभेड़ः डेढ़ साल में बिखरे परिवार के सपने, अभाव में पढ़कर बने सिपाही, राजमिस्त्री पिता का बढ़ाया मान
Kanpur Encounter Martyr Bablu Kumar Funeral In Fatehabad
शहीद सिपाही बबलू कुमार का पार्थिव शरीर घर आने पर विलाप करते परिजन - फोटो : अमर उजाला
सिपाही बबलू कुमार की शहादत पर गांव पोखर पांडेय में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। शुक्रवार देर रात पार्थिव शरीर घर आने पर चीत्कार मच गया। परिवार की महिलाओं का क्रंदन इनको देखकर सभी की आंखों में आंसू आ रहे हैं। 
 
विज्ञापन
Kanpur Encounter Martyr Bablu Kumar Funeral In Fatehabad
शहीद सिपाही बबलू कुमार को नमन करते राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह - फोटो : अमर उजाला
राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए। वहीं एडीजी अजय आनंद ने घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed