{"_id":"5b61e4724f1c1ba43e8b4ac2","slug":"minor-girl-murdered-after-kidnapped-in-kasganj-fear-of-sexual-harassment","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"घर में सो रही नाबालिग का अपहरण, सुबह खेत में ऐसे हाल में मिला शव देखकर पुलिस भी हैरान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घर में सो रही नाबालिग का अपहरण, सुबह खेत में ऐसे हाल में मिला शव देखकर पुलिस भी हैरान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कासगंज Updated Thu, 02 Aug 2018 10:28 AM IST
विज्ञापन

मृतक बच्ची के घर पर जमा भीड़
- फोटो : अमर उजाला

नाबालिग अपने रात में अपने घर सो रही थी। सुबह में उसका शव खेत में मिला। शव को ऐसे हाल में देख ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई, पुलिस हैरान रह गई। घटना उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की है। सिढ़पुरा थाना इलाके के एक गांव में बालिका को सोते समय अगवा कर लेने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। उसका शव एक गूल से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के पहले बालिका से दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। बालिका का शव गूल में नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था।
Trending Videos

मौके पहुंचे डीआईजी और एसपी
- फोटो : अमर उजाला
उसके शरीर पर नाखूनों के निशान थे, रक्त स्राव भी हो रहा था। एसपी शिवहरि मीणा ने दुष्कर्म की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है।नौ वर्षीय बच्ची घर पर अपने छह अन्य भाई बहनों के साथ सो रही थी। रात के समय उसको अगवा कर गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बारिश के चलते घेर पर रुक गए थे माता पिता

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे एएसपी और एडीएम
- फोटो : अमर उजाला
परिवारीजनों को इस बात की जानकारी नहीं हो पाई। सुबह के समय उसकी मां व पिता घेर से घर पर वापस आए तो बच्ची को घर पर न देख परेशान हो उठे। उन्होंने आसपास के लोगों से उसके बारे में जानकारी की, लेकिन पता नहीं चला। इसी बीच शौच को जाते समय ग्रामीणों ने बालिका का शव खेत की गूल में पड़ा देखा तो मामले की सूचना परिवारीजनों को दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए।
घटना के खुलासे को पांच टीमें गठित

गांव में पहुंचे विधायक
- फोटो : अमर उजाला
बालिका का शव मिलने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर यूपी-100 और थाना पुलिस भी पहुंच गई। अधिकारियों को हुई तो डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह, डीएम आरपी सिंह, एसपी शिवहरि मीणा, एसएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ पटियाली रवेद्र बहादुर भी मौके पर आ गए। अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
विज्ञापन

murder
बालिका के माता-पिता बच्चों को दादी के पास सुलाने के बाद किसी कार्य से घेर पर चले गए। इसी बीच बारिश हो गई। रात में काफी देर तक बारिश होती रही, जिससे वे घेर से वापस नहीं लौट सके। सुबह दिन निकलने पर वे घर पहुंचे। इसके बाद ही उन्हें घटना की जानकारी हो सकी। डीआईजी डा. प्रीतिंद्रर सिंह ने परिवारीजनों व ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने अधिकारियों को भी इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए।