नवोदय छात्रा की हत्या व दुष्कर्म के मामले में खुलासे के करीब पहुंची एसआईटी के हाथ मुल्जिम नहीं आ सके हैं। अब गिरफ्तारी को लेकर जांच दल कोर्ट जा सकता है। इसको लेकर डीएफआर बनाई जा रही है। इसके जरिए मुल्जिम की गिरफ्तारी का वारंट जारी होगा। भोगांव क्षेत्र स्थित नवोदय की छात्रा की 16 सितंबर 2019 को हुई मौत का रहस्य खोलने के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर एडीजी के निर्देशन में एसआईटी गठित की गई। कई संदिग्धों से पूछताछ की गई, वहीं कई लोगों के डीएनए भी कराए गए हैं। सूत्रों के अनुसार खुलासे के काफी करीब पहुंच चुकी एसआईटी के पास मुल्जिम के खिलाफ सबूत तो हैं, लेकिन जब तक वह पकड़ में नहीं आए हैं। एसआईटी की पकड़ से पहले यदि वह कोर्ट में सरेंडर करता है, तो निश्चित तौर पर जांच टीम के लिए परेशानी बढ़ना तय है।
नवोदय विद्यालय छात्रा की मौत प्रकरण: जांच लगभग पूरी, एसआईटी जल्द जारी कर सकती है डीएफआर
सूत्रों के अनुसार एसआईटी अब डीएफआर बना रही है। इसे कोर्ट में पेश कर वह मुल्जिम का गिरफ्तारी वारंट जारी कराने की तैयारी में है। फिलहाल टीम का पूरा ध्यान इसी काम पर लगा है। पूछताछ का दौर तकरीबन समाप्त है। फिर भी मामले से जुड़े कई तथ्यों पर जांच के लिए टीमें अपने स्तर पर जांच में जुटीं हैं।
यह है डीएफआर
सीबीआई, सीबीसीआईडी या एसआईटी जब विवेचना पूर्ण कर लेती है, तो मुल्जिम की गिरफ्तारी से पहले डीएफआर (डिसक्लोजर फाइनल रिपोर्ट) बनाती है। इसको पूरी कमेटी पास करती है। फिर एसपीओ की राय लेती है, इसके बाद कोर्ट से वारंट लेकर गिरफ्तारी करती है।
नवोदय पहुंची एसआईटी ने गेटकीपर से मांगा रजिस्टर
बुधवार को एसआईटी के चार सदस्य नवोदय विद्यालय पहुंचे। वहां पहुंचने के साथ ही उन्होंने गेटकीपर से एंट्री रजिस्टर मांगा। काफी देर तक रजिस्टर को देखने के बाद टीम के सदस्य पास के गांव महौली खेड़ा भी गए। नवोदय छात्रा कथित हत्या व दुष्कर्म के मामले में बुधवार को एसआईटी के चार सदस्य नवोदय जांच करने पहुंचे, लेकिन विद्यालय के अंदर जाने के बजाय सभी लोग बाहर ही रुक गए। टीम ने गेटकीपर से कुछ बात की और रजिस्टर दिखाने के लिए कहा। गेटकीपर द्वारा रजिस्टर दिया गया, इसके बाद टीम के लोगों ने एंट्री करने वाले लोगों आदि का ब्यौरा देखा। रजिस्टर देखने के बाद टीम के सदस्य पास के गांव महौलीखेड़ा की ओर चले गए। करीब 10 मिनट बाद टीम गांव से वापस लौटी। इसके बाद टीम कुछ देर पड़ताल कर वहां से चली गई।
नवोदय में हुई शोकसभा
बुधवार को नवोदय विद्यालय में सगीत अध्यापक की डेंगू से हुई मौत के चलते शोकसभा हुई। तत्कालीन प्रधानाचार्य सुषमा सागर के पति आरके पाठक नवोदय में संगीत के अध्यापक थे। मंगलवार को दिल्ली में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आरके पाठक पटना, बिहार के रहने वाले थे। अध्यापक की मौत के बाद बुधवार को विद्यालय में शोकसभा आयोजित की गई। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
नवोदय विद्यालय छात्रा की मौत प्रकरण: खुलासे के करीब एसआईटी, मोबाइल के डिलीट मैसेज में छिपा मौत का राज!