केबीसी-13: गलत उत्तर से 3.20 लाख रुपये ही जीत सके अनुज अग्रवाल, बोले- मां का सपना किया साकार
अनुज ने कहा कि वे हॉट सीट तक पहुंच गए यही बड़ी बात है। अपनी मां के सपने को साकार किया। उन्होंने यह बात शो के दौरान बताई कि हाल ही में उनकी मां का स्वर्गवास हो गया था।
बुधवार को अगर बंधु समन्वय समिति ने अनुज के घर जाकर उनका सम्मान भी किया इस दौरान पार्षद अमित वाला बीके अग्रवाल संतोष कुमार गोयल डॉ अशोक अग्रवाल रमन अग्रवाल दिनेश चंद्र कुमार थे।
बल्केश्वर निवासी अनुज अग्रवाल पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और एक मल्टी-नेशनल कंपनी में कार्यरत हैं। अनुज ने अपनी स्कूलिंग, सेंट एंड्रूज स्कूल और इंजीनियरिंग, हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मथुरा से पूरी की है। अनुज ने अपनी एप्स खास तौर पर चाइनीज एप अल्टरनेटिव से देश वासियों की जासूसी कर रहीं चीनी एप्स से छुटकारा दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
Dussehra 2021: ‘मेरा टेसू यहीं अड़ा, खाने को मांगे दही बड़ा' विलुप्त हो रही बच्चों के खेल की अनोखी परंपरा, दशहरा से कार्तिक पूर्णिमा तक चलता है उत्सव