मथुरा जिले के नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर चेकिंग के दौरान बुधवार रात को वाणिज्यकर विभाग के सचल दल पर कैंटर चढ़ाने से अधिकारी और सिपाही की मौत हो गई थी। घटना के बाद चालक और क्लीनर कैंटर छोड़कर फरार हो गए। जिस कैंटर से सचल दल की गाड़ी को टक्कर मारी गई, वो मथुरा के महोली रोड की जनकपुरी कॉलोनी निवासी लालाराम शर्मा का है। इस पर नौहझील का रहने वाला चालक बिट्टू था। उसके साथ क्लीनर कौन था, पुलिस यह जानकारी जुटा रही है। दोनों पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि इस मामले में कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस चालक और क्लीनर की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही गिरफ्त में होंगे।
अपने शहर की खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहिए amarujala.com । अमर उजाला आगरा के फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर वाणिज्यकर अधिकारी और सिपाही को कुचलने वाले कैंटर चालक की तलाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 25 Jun 2021 12:17 AM IST
विज्ञापन

