सब्सक्राइब करें

मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर वाणिज्यकर अधिकारी और सिपाही को कुचलने वाले कैंटर चालक की तलाश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मथुरा Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 25 Jun 2021 12:17 AM IST
विज्ञापन
police searching driver and cleaner of truck who crashed the Commercial Tax officers on yamuna expessway
मथुरा: मृतक वाणिज्यकर अधिकारी और सिपाही के फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
loader
मथुरा जिले के नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर चेकिंग के दौरान बुधवार रात को वाणिज्यकर विभाग के सचल दल पर कैंटर चढ़ाने से अधिकारी और सिपाही की मौत हो गई थी। घटना के बाद चालक और क्लीनर कैंटर छोड़कर फरार हो गए। जिस कैंटर से सचल दल की गाड़ी को टक्कर मारी गई, वो मथुरा के महोली रोड की जनकपुरी कॉलोनी निवासी लालाराम शर्मा का है। इस पर नौहझील का रहने वाला चालक बिट्टू था। उसके साथ क्लीनर कौन था, पुलिस यह जानकारी जुटा रही है। दोनों पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि इस मामले में कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस चालक और क्लीनर की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही गिरफ्त में होंगे। 


अपने शहर की खबरों से अपडेट रहने के लिए पढ़ते रहिए amarujala.com । अमर उजाला आगरा के फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। 
 
Trending Videos
police searching driver and cleaner of truck who crashed the Commercial Tax officers on yamuna expessway
मथुरा: वाणिज्यकर विभाग के सचल दल की क्षतिग्रस्त कार - फोटो : अमर उजाला
बुधवार रात एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 60 के पास वाणिज्यकर विभाग (एसआईबी) के चेकिंग कर रहे सचल दल पर चालक ने कैंटर चढ़ा दिया था। हादसे में सीटीओ (वाणिज्यकर अधिकारी) और एक सिपाही की मौत हो गई, जबकि संयुक्त आयुक्त और सहायक आयुक्त समेत पांच कर्मचारी घायल हो गए। नौहझील पुलिस ने सभी को जेवर के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
police searching driver and cleaner of truck who crashed the Commercial Tax officers on yamuna expessway
यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई घटना के बारे में आईजी नवीन अरोड़ा को जानकारी देते एसएसपी - फोटो : अमर उजाला
वाणिज्यकर विभाग के अधिकारी और सिपाही की मौत के बाद गुरुवार को आईजी आगरा जोन नवीन अरोड़ा मथुरा पहुंचे। यहां पर डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर और एसपी देहात श्रीशचंद के साथ एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। पांच घंटे तक मथुरा में रुके आईजी ने वाणिज्यकर विभाग के अफसरों से भी जानकारी जुटाई, वहीं पुलिस-प्रशासन के अफसरों को एक्सप्रेसवे की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। जल्द ही कैंटर चालक और क्लीनर की गिरफ्तारी के लिए भी कहा। 
police searching driver and cleaner of truck who crashed the Commercial Tax officers on yamuna expessway
इसी कैंटर से मारी गई टक्कर - फोटो : अमर उजाला
यह कोई पहला मामला नहीं है। कई बार तो बालू खनन या फिर मिट्टी का खनन करने वालों पर पुलिसकर्मियों पर ट्रक और ट्रैक्टर चढ़ा दिए गए। जनपद के फरह, बरसाना, शेरगढ़, नौहझील, मांट, बरसाना और गोवर्धन में भी अवैध खनन वाले भी चेकिंग को धता बता चुके हैं। इन पर भी पुलिस अबतक अंकुश नहीं लगा सकी। 
विज्ञापन
police searching driver and cleaner of truck who crashed the Commercial Tax officers on yamuna expessway
मथुरा: घटनास्थल पर निरीक्षण करते डीएम और एसएसपी - फोटो : अमर उजाला
एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने कहा कि वाणिज्यकर अधिकारियों की गाड़ी को टक्कर मारने वालों की तलाश की जा रही है। आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा में आने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। विशेषकर रात के वक्त टोल पर संदिग्ध वाहनों को रोककर चेकिंग की जाएगी। साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे प्रबंधन की मदद से तेज रफ्तार दौड़ाने वाले वाहनों का चालान किया जाएगा। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed