सब्सक्राइब करें

सावन का दूसरा सोमवार: ब्रज के शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज, भक्तों ने किया जलाभिषेक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 02 Aug 2021 01:04 PM IST
विज्ञापन
Sawan ka Somvar Devotees Offered Jalabhishek Of Lord Shiva  In Agra
बल्केश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की कतार - फोटो : अमर उजाला

सावन के दूसरा सोमवार पर ब्रज के शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज है। आगरा में भक्तों ने दूसरे सोमवार को प्राचीन बल्केश्वर मंदिर में महादेव के दर्शन किए। यहां भोर से ही भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए उमड़ पड़े। दोपहर 12 बजे तक मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। इसके अलावा कैलाश मंदिर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, रावली महादेव मंदिर में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। उधर, कृष्ण नगरी मथुरा में महादेव के जयकारे गूंजते रहे। भक्तों ने शिवालयों में जाकर भगवान शिव की पूजा की। फिरोजाबाद, एटा-कासगंज के शिव मंदिरों में भी सुबह से भक्तों की भीड़ रही। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भक्त लापरवाह दिखे। ज्यादातर बिना मास्क के मंदिर पहुंचे। उचित दूरी का पालन भी नहीं किया। वहीं कई भक्तों ने घरों में रहकर भगवान शिव की आराधना की। 

Trending Videos
Sawan ka Somvar Devotees Offered Jalabhishek Of Lord Shiva  In Agra
बल्केश्वर महादेव मंदिर के बाहर भक्तों की कतार - फोटो : अमर उजाला

आगरा के बल्केश्वर मंदिर के महंत सुनील कांत नागर का कहना है कि यमुना तट पर स्थित बल्केश्वर महादेव मंदिर का नाम बिल्केश्वर महादेव मंदिर है। इसी  मंदिर के कारण इलाके का नाम भी बल्केश्वर पड़ गया। उन्होंने बताया कि यहां पहले यमुना किनारे बेलपत्र के पेड़ों का जंगल था। लगभग 700 साल पहले यहां शिव लिंग प्रकट हुआ था। नागर बताते हैं कि शिवलिंग का श्रंगार चंदन, केसर और कई तरह के फूलों से नियमित रूप से किया जाता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Sawan ka Somvar Devotees Offered Jalabhishek Of Lord Shiva  In Agra
बल्केश्वर महादेव मंदिर में भक्त - फोटो : अमर उजाला
कई लोगों का मानना है कि बल्केश्वर मंदिर परिसर का निर्माण राजा भोज के समय में हुआ था। ऐसी मान्यता है कि समापन के दौरान जो श्रद्धालु पूजा करते हैं, उनकी मनोकामना भोलेनाथ पूरी करते हैं। नागर का कहना है कि मंदिर की यह विशेषता है कि सावन में 70 कोस की परिक्रमा इसी मंदिर से शुरू होती है। परिक्रमा कैलाश और पृथ्वीनाथ मंदिर से होकर बल्केश्वर मंदिर पर विश्राम लेती है। 
Sawan ka Somvar Devotees Offered Jalabhishek Of Lord Shiva  In Agra
प्रतिबंध के बावजूद कांवड़ लेकर पहुंचे भक्त - फोटो : अमर उजाला
सावन के दूसरे सोमवार को बटेश्वर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की आराधना की। पिनाहट में करकोली चंबल के किनारे स्थित महेबा शिव मंदिर पर सुबह से ही भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। 
विज्ञापन
Sawan ka Somvar Devotees Offered Jalabhishek Of Lord Shiva  In Agra
भगवान शिव का जलाभिषेक करते भक्त - फोटो : अमर उजाला
फिरोजाबाद के थाना दक्षिण के पास स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर समेत सभी शिवालयों ने भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। एटा के परसोननाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु पहुंचे। यहां मंदिर के बाहर दुकानें भी सजाई गईं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed