सब्सक्राइब करें

UP: ई-स्कूटी में इतना भीषण विस्फोट...जैसे बम फटा हो, बुजुर्ग दंपती की मौत; दृश्य देख कांप गए मोहल्ले वाले

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Wed, 17 Sep 2025 09:55 AM IST
सार

आगरा के थाना जगदीशपुरा के लक्ष्मी नगर में परचून व्यापारी के घर में चार्जिंग पर लगी ई-स्कूटी में दो धमाकों के बाद भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर कमरे में सो रहे व्यापारी के पिता और मां जिंदा जल गईं। दोनों की मौत से घर में कोहराम मच गया। 

विज्ञापन
Tragic Fire in Agra: E-Scooter Charging Explosion Claims Lives of Elderly Couple
ई-स्कूटी में भीषण विस्फोट - फोटो : संवाद
आगरा के थाना जगदीशपुरा के लक्ष्मी नगर में मंगलवार तड़के परचून व्यापारी प्रमोद अग्रवाल के घर में चार्जिंग पर लगी ई-स्कूटी में दो धमाकों के बाद भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर कमरे में सो रहे व्यापारी के पिता भगवती प्रसाद (95) और मां उर्मिला देवी (85) जिंदा जल गईं। वहीं बेटी काव्या किसी तरह बचकर भाग निकली। घटना के बाद पहली मंजिल पर रहे व्यापारी, उनकी पत्नी और बेटे ने पड़ोसी की छत पर कूदकर जान बचाई। आग लगने पर पड़ोसियों ने सबमर्सिबल पंप से पानी चलाकर आधे घंटे में आग पर काबू पाया।
loader


घटना तड़के चार बजे की है। प्रमोद अग्रवाल का दो मंजिला मकान है। वह घर के पास ही परचून की दुकान चलाते हैं। प्रमोद ने बताया कि बेटी काव्या (18) बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा है। वह स्कूटी से काॅलेज जाती है। उन्होंने रात एक बजे स्कूटी को कमरे में चार्जिंग पर लगा दिया। पास ही पिता भगवती प्रसाद और मां उर्मिला देवी बेड पर सो रह थे। काव्या फोल्डिंग पर सो रही थी।


 
Trending Videos
Tragic Fire in Agra: E-Scooter Charging Explosion Claims Lives of Elderly Couple
मृतक बुजुर्ग का फाइल फोटो - फोटो : संवाद
प्रमोद अपनी पत्नी सुषमा, बेटे अनमोल और मोहित के साथ मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रहे थे। अचानक उन्होंने भूतल पर मां-पिता की चीखपुकार सुनी, तो सभी जाग गए। भूतल से धुआं निकल रहा था। उन्होंने सीढि़यों से नीचे आने का प्रयास किया मगर सांस लेने में दिक्कत होने लगी। बाद में वह पड़ोसी रिंकू के घर की छत पर कूद गए। उसके घर से अपने घर के बाहर आ गए।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Tragic Fire in Agra: E-Scooter Charging Explosion Claims Lives of Elderly Couple
वृद्धा का फाइल फोटो - फोटो : संवाद
काव्या किसी तरह जान बचाकर छत पर आ गई। प्रमोद ने मीटर से बिजली काट दी। इसके बाद हथौड़े से मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर गए। वहीं पड़ोसियों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आगर पर काबू पाया। वह माता-पिता को बाहर निकालकर अस्पताल ले गए मगर भगवती प्रसाद (95) की जलने की वजह से माैत हो चुकी थी। वहीं उर्मिला देवी (85) ने इलाज के दाैरान एसएन मेडिकल काॅलेज की इमरजेंसी में डेढ़ घंटे बाद दम तोड़ दिया।


 
Tragic Fire in Agra: E-Scooter Charging Explosion Claims Lives of Elderly Couple
स्कूटी में धमाका - फोटो : संवाद
दो दिन बाद खाली करना था मकान
लक्ष्मी नगर निवासी भगवती प्रसाद के तीन बेटे विजय, रामेश्वर और प्रमोद अग्रवाल हैं। विजय मथुरा और रामेश्वर बिचपुरी में रहते हैं। भगवती प्रसाद कुछ दिन से रामेश्वर के साथ रह रहे थे। दो दिन पहले ही प्रमोद के पास रहने आए थे। बाद में बड़े बेटे विजय के पास जाने वाले थे। उधर, प्रमोद ने लक्ष्मीनगर वाला मकान हाल में ही बेच दिया था। अपने बड़े भाई रामेश्वर के पास बिचपुरी में मकान का निर्माण करा रहे थे। लिंटर का काम अधूरा होने की वजह से समय लग रहा था। दो दिन बाद खाली कर जाने वाले थे। उससे पहले ही हादसा हो गया। माता-पिता की जान चली गई।


 
विज्ञापन
Tragic Fire in Agra: E-Scooter Charging Explosion Claims Lives of Elderly Couple
ओवरचार्जिंग से हादसे की आशंका - फोटो : संवाद
ओवरचार्जिंग से हादसे की आशंका
संभागीय परिवहन विभाग के आरआई सतेंद्र कुमार ने बताया कि ई-स्कूटी में लीथियम और लेड बैटरी का प्रयोग किया जाता है। कंपनी की स्कूटी में लीथियम बैटरी होती है। यह ज्यादा चलती है। इसमें चार्जिंग भी अधिक होती है। सुरक्षा के लिहाज से भी ठीक होती है। बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी की ओर से निश्चित समय दिया जाता है। अगर इस समय से अधिक चार्ज किया जाता है तो बैटरी में ऑटोकट लगा होता है। इसके साथ ही बीप की आवाज भी आने लगती है। कई बार ऑटोकट होने की वजह से बैटरी ओवरहीटिंग का शिकार हो जाती है। इससे वह धमाके के साथ फट सकती है। स्कूटी में आग लग जाती है। इस मामले में भी ऑटोकट खराब होने की वजह से ही हादसे की आशंका है।


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed