{"_id":"68ca309e3445c5da33087738","slug":"up-liquor-shops-will-remain-closed-for-three-days-dm-orders-due-to-janakpuri-mahotsav-2025-09-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Liquor News: तीन दिन नहीं मिलेगी शराब...देर रात आदेश किया गया जारी; इसलिए ठेके रहेंगे बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Liquor News: तीन दिन नहीं मिलेगी शराब...देर रात आदेश किया गया जारी; इसलिए ठेके रहेंगे बंद
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 17 Sep 2025 11:18 AM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में उत्तर भारत की एतिहासिक राम बरात निकाली जाएगी। इस दौरान कमला नगर में जनकपुरी महोत्सव का आयोजन होगा। इस महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी ने तीन दिन शराब के ठेके बंद रखने के आदेश दिए हैं।

शराब की दुकान।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति ने मंगलवार को नगर निगम, टोरंट, पुलिस और प्रशासन के साथ बैठक कर महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने सभी से आयोजन में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की। साथ ही उन्होंने 18, 19 व 20 सितंबर को पूरे जनकपुरी क्षेत्र में शराब के ठेके बंद रखने का आदेश दिया।

Trending Videos
जिलाधिकारी ने कहा कि जनकपुरी उत्तर भारत का सबसे बड़ा आयोजन है। इसको पर्यटन से लिंक करना चाहिए ताकि जो पर्यटक ताजमहल और फतेहपुर सीकरी देखने आते हैं, वे जनक महल भी देखने आएं। इसका समुचित प्रचार-प्रसार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें - Jaya Kishori: हर मुश्किल को आसान बनाती हैं जया किशोरी की ये 10 बातें, जीवन में बदलाव के लिए बेहद जरूरी
ये भी पढ़ें - Jaya Kishori: हर मुश्किल को आसान बनाती हैं जया किशोरी की ये 10 बातें, जीवन में बदलाव के लिए बेहद जरूरी
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी ने मुगल रोड पर नालों के किनारे की सिल्ट उठाने के साथ नगर निगम के अधिकारियों से सफाई कर्मचारी बढ़ाकर सफाई अभियान तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी नाले को पाटने का काम मत करना, वरना बाद में सफाई में दिक्कत होगी।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को अब रोक दिया जाए वरना गंदगी फैलेगी। बचा हुआ निर्माण कार्य जनकपुरी संपन्न होने के बाद किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा व अग्निशमन व्यवस्था को दुरुस्त रखने की अपील की। इस दौरान शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक यातायात की दृष्टि से कमला नगर क्षेत्र को नो कार जोन घोषित करने की मांग की गई।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर आरबी सिंह ने आश्वस्त किया कि यह प्रभु राम का काम है, सब अच्छा होगा। हम लोग हर समस्या के निदान के लिए 24 घंटे मौजूद हैं। इस दौरान समिति अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान, अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार, डीसीपी सिटी सोनम कुमार, डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा, एसीपी सुकन्या शर्मा, उमेश कंसल, राम रतन मित्तल, संरक्षक राकेश मंगल, संतोष मित्तल, प्रवीन अग्रवाल, नंदी महाजन, गौरव चौहान, शशांक तिवारी, गौरव परमार आदि मौजूद रहे।