{"_id":"696eff40f62a214b33057dc3","slug":"up-news-ganga-singh-battling-cancer-and-had-been-bedridden-for-a-year-etah-murder-case-2026-01-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: कैंसर से जूझ रहे थे गंगा सिंह, एक साल से थे बिस्तर पर; दवा कारोबारी के मां-बाप और पत्नी-बेटी का कत्ल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कैंसर से जूझ रहे थे गंगा सिंह, एक साल से थे बिस्तर पर; दवा कारोबारी के मां-बाप और पत्नी-बेटी का कत्ल
अमर उजाला नेटवर्क, एटा
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 20 Jan 2026 10:35 AM IST
सार
एटा के नगला प्रेमी के रहने वाले गंगा सिंह शाक्य कैंसर से जूझ रहे थे। एक साल से बिस्तर पर ही समय काट रहे थे। वो कासगंज के रहने वाले थे, करीब 15 साल पहले एटा आकर बस गए थे। चिकित्सा व्यवसाय करते थे।
विज्ञापन
etah murder
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
एटा के नगला प्रेमी के रहने वाले गंगा सिंह शाक्य करीब चार साल से कैंसर से जूझ रहे थे। एक साल से दैनिक कार्य करने में भी असमर्थ थे और बिस्तर पर ही समय काट रहे थे। कासगंज से यहां आकर करीब 15 साल पहले बसे थे और चिकित्सा व्यवसाय करते थे।
Trending Videos
मृतक गंगा सिंह
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
चारपाई पर ही लेटे रहते थे गंगा सिंह
बालिस्टर सिंह ने बताया कि कैंसर पीड़ित ससुर का इलाज दिल्ली के एम्स से चल रहा था। उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका और स्थिति लगातार खराब ही होती गई। एक साल से वह दैनिक कामकाज करने में भी असमर्थ थे और चारपाई पर ही लेटे रहते थे।
बालिस्टर सिंह ने बताया कि कैंसर पीड़ित ससुर का इलाज दिल्ली के एम्स से चल रहा था। उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका और स्थिति लगातार खराब ही होती गई। एक साल से वह दैनिक कामकाज करने में भी असमर्थ थे और चारपाई पर ही लेटे रहते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतका श्यामा देवी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
किसी तरह के विवाद की कोई बात सामने नहीं आई
घर में किसी तरह की कोई समस्या, मनमुटाव नहीं था। बाहर के भी किसी व्यक्ति से किसी तरह के विवाद की कोई बात सामने नहीं आई थी। अचानक से यह सब कैसे हो गया? यह समझना असंभव है।
घर में किसी तरह की कोई समस्या, मनमुटाव नहीं था। बाहर के भी किसी व्यक्ति से किसी तरह के विवाद की कोई बात सामने नहीं आई थी। अचानक से यह सब कैसे हो गया? यह समझना असंभव है।
मृतका रत्ना देवी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
'नाना अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशान थे'
बालिस्टर के पुत्र और गंगा सिंह के धेवते अंशुल ने बताया कि करीब 3 बजे फोन पर जानकारी मिली कि यह घटना हो गई। इसके बाद सीधे यहां दौड़ लिए। नाना अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशान थे, चलने-फिरने में भी असमर्थ थे। उनकी किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है? घर-परिवार में बातचीत के दौरान कभी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई कि किसी से लड़ाई-झगड़ा य कहासुनी हुई हो।
बालिस्टर के पुत्र और गंगा सिंह के धेवते अंशुल ने बताया कि करीब 3 बजे फोन पर जानकारी मिली कि यह घटना हो गई। इसके बाद सीधे यहां दौड़ लिए। नाना अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशान थे, चलने-फिरने में भी असमर्थ थे। उनकी किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है? घर-परिवार में बातचीत के दौरान कभी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई कि किसी से लड़ाई-झगड़ा य कहासुनी हुई हो।
विज्ञापन
मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाती निजी एंबुलेंस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
निजी एंबुलेंस से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाए गए शव
गांव नगला प्रेमी में चार लोगों की हत्या के बाद से सनसनी फैल गई। पुलिस पहुंची तो गली में लोगों का हुजूम एकत्र हो गया। भीड़ को हटाते हुए जांच-पड़ताल के बाद शाम के समय शवों को निजी एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस, फॉरेंसिक टीम और एएसपी श्वेताभ पांडेय मौके पर पहुंचे। काफी देर तक चली फॉरेंसिक जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
गांव नगला प्रेमी में चार लोगों की हत्या के बाद से सनसनी फैल गई। पुलिस पहुंची तो गली में लोगों का हुजूम एकत्र हो गया। भीड़ को हटाते हुए जांच-पड़ताल के बाद शाम के समय शवों को निजी एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस, फॉरेंसिक टीम और एएसपी श्वेताभ पांडेय मौके पर पहुंचे। काफी देर तक चली फॉरेंसिक जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
