कोरोना काल में पहली लहर में 188 दिन और दूसरी लहर में 61 दिन बंद रहने के बाद जून में ताजमहल खुला तो तीन महीने के अंदर ही देशभर के सैलानियों का रुख फिर से ताज की ओर हो चुका है। ताज पर हिंदुस्तानी सैलानियों से रौनक लौट आई है। वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू न होने के कारण विदेशी पर्यटक नहीं आ पा रहे हैं।
World Tourism Day 2021: ताजमहल पर हिंदुस्तानी सैलानियों से लौटी रौनक, विदेशी पर्यटकों का इंतजार
रविवार को पहुंचे 20 हजार भारतीय सैलानी
ताजमहल के दीदार के लिए रविवार को 20 हजार सैलानी पहुंचे। इनमें महज 154 पर्यटक ही विदेशी आए। सार्क देशों के 80 और बिम्सटेक देशों के 7 सैलानी दीदार ए ताज के लिए आए।
वीक एंड पर पहुंचे सैलानी
स्मारक सैलानी
ताजमहल 19913
आगरा फोर्ट 4232
एत्माद्दौला 333
महताब बाग 220
फतेहपुर सीकरी 566
सिकंदरा 799
मरियम टूम 41
रामबाग 76
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने पर्यटन दिवस पर सोमवार शाम 4 बजे होटल ग्रांड, स्टेशन रोड पर विचार गोष्ठी आयोजित की है। इसमें वर्तमान परिस्थितियों में पर्यटन गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। उपनिदेशक पर्यटन अमित कुमार ने बताया कि सुबह पर्यटन स्थलों और कैंट स्टेशन पर पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा।
'अभी कम आ रहे सैलानी'
जब तक इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू नहीं होती, तब तक केवल बिजली का बिल ही होटल निकाल पाएंगे। सैलानियों की संख्या अभी बेहद कम है। -राकेश चौहान, अध्यक्ष, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन
होटल ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश वाधवा ने बताया कि भारतीय पर्यटकों पर ही उद्योग निर्भर हैं। अगले साल मार्च तक हालात ठीक होने के आसार नहीं। कोरोना से जैसी आशंका थी, दो साल का कारोबार ठप हो गया।
'गाइड हुए सबसे ज्यादा प्रभावित'
गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष शमशुद्दीन ने कहा कि भारतीय सैलानी गाइड का सहारा नहीं लेते, केवल विदेशी पर्यटक ही ग्रुप या अकेले में गाइड के साथ पर्यटन स्थलों की सैर करते हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित गाइड ही हुए हैं।
आगरा टूरिस्ट वेलफेयर चैंबर के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल ने कहा कि पर्यटन दिवस पर उम्मीद है कि इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू हो जाएं। जो लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं, उनके लिए उड़ानें शुरू की जाएं ताकि हस्तशिल्प और एंपोरियम का कारोबार शुरू हो सके।
