सब्सक्राइब करें

UP: पूजा शकुन का महामंडलेश्वर पद खत्म, अखाड़े से भी निष्कासित; पहले गांधी के पुतले को गोली मारकर गई थी जेल

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: विकास कुमार Updated Sat, 04 Oct 2025 07:06 PM IST
सार

अलीगढ़ पुलिस ने पूजा शकुन के खिलाफ अदालत से एनवीडब्ल्यू भी प्राप्त कर लिए हैं। अगर पूजा शकुन जल्द हाजिर या पकड़ी नहीं गई तो पुलिस संपत्ति कुर्की की दिशा में कदम उठाएगी। 

विज्ञापन
Pooja Shakun Mahamandaleshwar status ends expelled from the Akhara
Abhishek Gupta murder - फोटो : अमर उजाला

महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती को निरंजनी अखाड़े व महामंडलेश्वर पद से से किया गया निष्कासित। इस संबंध में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पूरी जी महाराज ने अमर उजाला को दिए बयान में कहा कि पूजा शकुन की योग्यता व धार्मिक कार्यों में रुचि को देखते हुए निरंजनी अखाड़े में सदस्यता के साथ साथ यह गरिमामयी पद दिया गया था। मगर उनके कृत्यों से निरंजनी अखाड़ा व अखाड़ा परिषद बेहद आहत हुआ है। इसी के चलते उन्हें निरंजनी अखाड़ा व महामंडलेश्वर के पद से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया है। 

Trending Videos
Pooja Shakun Mahamandaleshwar status ends expelled from the Akhara
पूजा शकुन (फाइल फोटो) - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

अब कृत्य क्षमा योग्य नहीं
हालांकि उन्हें अखाड़ा शामिल कराने से पहले पारिवारिक तथ्यों पर भी जानकारी जुटाई गई थी। पूर्व में भी गांधी के पुतले को गोली मारने में जेल गई थी। तब इस तरफ राजनीतिक कारणों से ध्यान नहीं दिया गया था। मगर अब कृत्य क्षमा योग्य नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Pooja Shakun Mahamandaleshwar status ends expelled from the Akhara
महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारती पूजा शकुन पांडेय - फोटो : फाइल फोटो

पूजा शकुन के खिलाफ अदालत से एनवीडब्ल्यू प्राप्त
इधर, अलीगढ़ पुलिस ने पूजा शकुन के खिलाफ अदालत से एनवीडब्ल्यू भी प्राप्त कर लिए हैं। अगर पूजा शकुन जल्द हाजिर या पकड़ी नहीं गई तो पुलिस संपत्ति कुर्की की दिशा में कदम उठाएगी। बता दें कि पूजा शकुन अभिषेक गुप्ता हत्याकांड में साजिश की आरोपी है व जिला पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

Pooja Shakun Mahamandaleshwar status ends expelled from the Akhara
abhishek gupta aligarh - फोटो : अमर उजाला

 20 साल पहले मिट्टी का तेल डाल कॉलेज की छत पर चढ़ी थी पूजा
अलीगढ़ में बाइक शोरूम संचालक अभिषेक की हत्या में आरोपी पूजा शकुन पांडेय उर्फ महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती का छात्र जीवन से ही विवादों से नाता रहा है। वर्ष 2005 में उसके पिता आरआर आजाद जेवी जैन कॉलेज में प्राचार्य थे और उन्हें निलंबित कर दिया गया था, जिसके विरोध में वह कॉलेज की छत पर चढ़ गई थी और खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। पांच घंटे तक कॉलेज में बखेड़ा चला था।

यह घटना सहरानपुर में 20 फरवरी 2005 को हुई थी। उस समय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के दबाव में कॉलेज की प्रबंध समिति ने पिता का निलंबन वापस ले लिया था, तब जाकर पूजा कॉलेज की छत से उतरी थी। 

विज्ञापन
Pooja Shakun Mahamandaleshwar status ends expelled from the Akhara
अभिषेक गुप्ता के साथ पूजा शकुन (फाइल फोटो) - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

मां-बाप, भाई और नौकर के साथ हुई थी गिरफ्तार
उसके बाद समर्थकों के साथ आरआर आजाद कॉलेज के प्राचार्य कक्ष पर पहुंचे और ताला तोड़कर प्राचार्य की कुर्सी कब्जा ली थी। देर शाम समर्थकों की भीड़ छंटने के बाद पुलिस ने पूजा को आत्मदाह की कोशिश करने और उसे आत्मदाह करने के लिए उकसाने में पिता आरआर आजाद, मां शकुंतला, भाई विवेक व नौकर हरीसिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed