सब्सक्राइब करें

Ateeq ahmed News: पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों की तीन संपत्तियों पर चला बुलडोजर, जेसीबी के सामने बैठ गईं महिलाएं

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 30 Sep 2020 11:28 AM IST
विज्ञापन
Ateeq ahmed News: Bulldozer on three properties of former MP Ateeq Ahmed's close, women sat in front of JCB
प्रयागराज में पीडीए द्वारा ढहाई जा रही पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी की बिल्डिंग। - फोटो : अमर उजाला

माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत मंगलवार को एक बार फिर अतीक अहमद के करीबियों खिलाफ कार्रवाई की गई। प्रयागराज विकास प्राधिकरण व राजकीय आस्थान की टीम ने मंगलवार को बेली गांव में शातिर अपराधियों राशिद व कम्मू-जाबिर के मकानों पर बुलडोजर चलवाया। इनमें दो निर्माण ऐसे थे, जो पूर्व में की गई कार्रवाई के दौरान पूरी तरह से ध्वस्त नहीं किए जा सके थे। एक मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कराकर राजकीय आस्थान की जमीन पर पुन: कब्जा प्राप्त किया गया। जबकि दो अन्य पर आगे कार्रवाई जारी रहने की बात कही गई। वहीं, राशिद के मकान पर कार्रवाई का विरोध भी किया गया। महिलाओं ने सड़क धरना देते हुए नारेबाजी की। इसमें बच्चे भी शामिल थे।

Trending Videos
Ateeq ahmed News: Bulldozer on three properties of former MP Ateeq Ahmed's close, women sat in front of JCB
prayagraj news : प्रयागराज में पीडीए द्वारा ढहाई जा रही पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी की बिल्डिंग। - फोटो : prayagraj

पीडीए की टीम जोनल अफसर सत शुक्ला के नेतृत्व में मंगलवार सुबह 11.30 बजे के करीब बेली गांव पहुंची। सुरक्षा की दृष्टि से वहां कई थानों की फोर्स भी पहले ही बुला ली गई थी। टीम ने सबसे पहले स्टैनली रोड से 100 मीटर की दूरी पर स्थित अतीक के करीबी राशिद के मकान पर कार्रवाई का निर्णय लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Ateeq ahmed News: Bulldozer on three properties of former MP Ateeq Ahmed's close, women sat in front of JCB
prayagraj news : प्रयागराज में पीडीए द्वारा ढहाई जा रही पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी की बिल्डिंग। - फोटो : prayagraj

पीडीए के तीन बुलडोजरों ने इस मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। चार घंटे की कार्रवाई के बाद करीब 450 वर्ग गज में बना एक मंजिल का यह मकान पूरी तरह से जमींदोज कर दिया गया। इसके बाद इस मकान के ठीक बगल स्थित राशिद के ही एक अन्य आलीशान भवन पर भी आंशिक रूप से कार्रवाई की गई। इसके अगले हिस्से को ढहाया गया। यह वही मकान है, जिस पर कार्रवाई को लेकर तीन दिन पहले सपा नेता रिचा सिंह समेत अन्य ने विरोध जताया था, जिस पर उन्हें हिरासत में भी लिया गया था।

Ateeq ahmed News: Bulldozer on three properties of former MP Ateeq Ahmed's close, women sat in front of JCB
prayagraj news : प्रयागराज में पीडीए द्वारा ढहाई जा रही पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी की बिल्डिंग। - फोटो : prayagraj

उधर स्टेनली रोड से तीन सौ मीटर दूरी पर स्थित अतीक के पूर्व करीबियों कम्मू-जाबिर के दो मंजिला मकान पर भी कार्रवाई हुई। हालांकि कई घंटों की कार्रवाई के बाद भी मकान पूरी तरह से ध्वस्त नहीं हो सका। पीडीए अफसरों का कहना है कि तीनों ही निर्माण राजकीय आस्थान की जमीन पर अवैध कब्जा करके करवाए गए। एक मकान को ध्वस्त कराकर पुन: जमीन पर कब्जा प्राप्त किया गया जबकि दो भवनों पर कार्रवाई जारी है। मंगलवार को इन दोनों भवनों का कुछ हिस्सा ध्वस्त कराया गया। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। 

विज्ञापन
Ateeq ahmed News: Bulldozer on three properties of former MP Ateeq Ahmed's close, women sat in front of JCB
prayagraj news : प्रयागराज में पीडीए द्वारा ढहाई जा रही पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी की बिल्डिंग और विरोध करतीं महिलाएं। - फोटो : prayagraj

महिलाओं ने सड़क पर दिया धरना

कार्रवाई में शामिल पीडीए व अन्य विभागों के अफसर जहां निर्माण को अवैध बताते रहे, वहीं राशिद के घर की महिलाओं ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि कार्रवाई पूरी तरह से अवैध है। इससे पहले पीडीए की टीम के पहुंचते ही महिलाओं ने विरोध में नारेबाजी की। हालात कुछ इस तरह के हुए कि टीम को जबरन महिला पुलिस बुलाकर इन महिलाओं को घर से बाहर निकालना पड़ा। इसके बाद भी विरोध नहीं थमा और महिलाओं ने घर के बाहर सड़क पर ही धरना देना शुरू कर दिया। उनके साथ छोटे बच्चे भी थे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed