माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत मंगलवार को एक बार फिर अतीक अहमद के करीबियों खिलाफ कार्रवाई की गई। प्रयागराज विकास प्राधिकरण व राजकीय आस्थान की टीम ने मंगलवार को बेली गांव में शातिर अपराधियों राशिद व कम्मू-जाबिर के मकानों पर बुलडोजर चलवाया। इनमें दो निर्माण ऐसे थे, जो पूर्व में की गई कार्रवाई के दौरान पूरी तरह से ध्वस्त नहीं किए जा सके थे। एक मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कराकर राजकीय आस्थान की जमीन पर पुन: कब्जा प्राप्त किया गया। जबकि दो अन्य पर आगे कार्रवाई जारी रहने की बात कही गई। वहीं, राशिद के मकान पर कार्रवाई का विरोध भी किया गया। महिलाओं ने सड़क धरना देते हुए नारेबाजी की। इसमें बच्चे भी शामिल थे।
Ateeq ahmed News: पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों की तीन संपत्तियों पर चला बुलडोजर, जेसीबी के सामने बैठ गईं महिलाएं
पीडीए की टीम जोनल अफसर सत शुक्ला के नेतृत्व में मंगलवार सुबह 11.30 बजे के करीब बेली गांव पहुंची। सुरक्षा की दृष्टि से वहां कई थानों की फोर्स भी पहले ही बुला ली गई थी। टीम ने सबसे पहले स्टैनली रोड से 100 मीटर की दूरी पर स्थित अतीक के करीबी राशिद के मकान पर कार्रवाई का निर्णय लिया।
पीडीए के तीन बुलडोजरों ने इस मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। चार घंटे की कार्रवाई के बाद करीब 450 वर्ग गज में बना एक मंजिल का यह मकान पूरी तरह से जमींदोज कर दिया गया। इसके बाद इस मकान के ठीक बगल स्थित राशिद के ही एक अन्य आलीशान भवन पर भी आंशिक रूप से कार्रवाई की गई। इसके अगले हिस्से को ढहाया गया। यह वही मकान है, जिस पर कार्रवाई को लेकर तीन दिन पहले सपा नेता रिचा सिंह समेत अन्य ने विरोध जताया था, जिस पर उन्हें हिरासत में भी लिया गया था।
उधर स्टेनली रोड से तीन सौ मीटर दूरी पर स्थित अतीक के पूर्व करीबियों कम्मू-जाबिर के दो मंजिला मकान पर भी कार्रवाई हुई। हालांकि कई घंटों की कार्रवाई के बाद भी मकान पूरी तरह से ध्वस्त नहीं हो सका। पीडीए अफसरों का कहना है कि तीनों ही निर्माण राजकीय आस्थान की जमीन पर अवैध कब्जा करके करवाए गए। एक मकान को ध्वस्त कराकर पुन: जमीन पर कब्जा प्राप्त किया गया जबकि दो भवनों पर कार्रवाई जारी है। मंगलवार को इन दोनों भवनों का कुछ हिस्सा ध्वस्त कराया गया। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।