अतीक अहमद के बाद अब उसके करीबियों की अवैध ढंग से बनाई गई संपत्तियों पर कार्रवाई जारी है। रविवार को बेली कछार स्थित अतीक के करीबी राशिद भुट्टो के लॉज पर बुलडोजर चलवाया गया। साथ ही कभी अतीक के शार्प शूटर माने जाने वाले कम्मो-जाबिर के दो मंजिला मकान का भी कुछ हिस्सा ढहा दिया गया।
Ateeq ahmed News: पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी भुट्टो के 30 कमरों का लाज पीडीए ने बुलडोजर से ढहाया
प्रयागराज विकास प्राधिकरण व राजकीय आस्थान परिषद की संयुक्त कार्रवाई रविवार सुबह 11 बजे के करीब बेली कछार में पहुंची। इससे पहले पूरा इलाका भारी फोर्स लगाकर छावनी में तब्दील कर दिया गया था। पीडीए के जोनल अफसर सत शुक्ला के नेतृत्व में चार बुलडोजरों ने पहले स्टैनली रोड से करीब एक किमी अंदर बनाए गए भुट्टो के दो मंजिला लॉज को ढहाने की कार्रवाई शुरू की।
50 कमरों के इस लॉज में कई किरायेदार भी थे। जिन्हें पहले अपना सामान निकालने की मोहलत दी गई। इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई। जो करीब सात घंटे की कार्रवाई में पूरी तरह से जमीदोंज करा दिया गया। उधर बेली गांव में स्थित कम्मो-जाबिर के आलीशान दो मंजिला मकान को भी खाली कराने के बाद ध्वस्तीकरण कराया गया। हालांकि मकान खाली कराने में ही ज्यादा वक्त लगने के कारण रविवार को इसका कुछ हिस्सा ही ढहाया जा सका।
कार्रवाई में शामिल अफसरों का कहना है कि दोनों ही निर्माण अवैध हैं जो राजकीय आस्थान की भूमि पर जबरन कब्जा करने के बाद कराए गए। निर्माण ध्वस्त कराने के बाद जमीन पर पुन: कब्जा प्राप्त कर लिया गया है। साथ ही इस संबंध में नोटिस बोर्ड भी लगवा दिया गया है, दोबारा इस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ विधिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
बरती गई अतिरिक्त सतर्कता, नहीं उठी आवाज
यह लगातार दूसरा दिन रहा जब अतीक के करीबी भुट्टो के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। बता दें कि एक दिन पहले भी बेली स्थित ही उसके मकान पर बुलडोजर चलवाया गया था। इस दौरान मौके पर पहुंचे सपाइयों ने कार्रवाई को अवैध बताते हुए जमकर विरोध भी किया था। एक दिन पहले हुए हंगामे से सबक लेते हुए पुलिस प्रशासन ने रविवार को अतिरिक्त सतर्कता बरती।