{"_id":"66dff675f18f5bc26007e3b6","slug":"manish-killed-daughters-and-then-suicide-after-troubled-by-harassment-from-his-mother-and-brother-in-prayagraj-2024-09-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दो बेटियों की हत्या के बाद खुदकुशी: मनीष ने इस वजह से उठाया था खौफनाक कदम; सुसाइड नोट में चौंकाने वाला खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दो बेटियों की हत्या के बाद खुदकुशी: मनीष ने इस वजह से उठाया था खौफनाक कदम; सुसाइड नोट में चौंकाने वाला खुलासा
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 10 Sep 2024 03:13 PM IST
विज्ञापन
Manish killed daughters
- फोटो : अमर उजाला
प्रयागराज के धूमनगंज के रम्मन का पूरा में दो बेटियों की हत्या के बाद पिता की खुदकुशी की वजह सोमवार को मिले सुसाइड नोट में सामने आई। बेटियों के हत्यारोपी पिता मनीष प्रजापति (33) ने दूसरे नंबर के भाई अमित और मां की प्रताड़ना से परेशान होकर खौफनाक कदम उठाया। सुसाइड नोट में उसने इन्हीं को जिम्मेदार ठहराया है।
Trending Videos
घटना के बाद रोते-बिलखते परिवार के लोग।
- फोटो : अमर उजाला।
पिता की नौकरी के लिए लगातार मुझे परेशान किया गया। पत्नी के बारे में गलत बातें कही गईं। संपत्ति में हिस्सा देने की बात से भी इन्कार कर दिया गया। सुसाइड नोट सामने आने के बाद प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि भाई और मां से परेशान होकर ही युवक ने यह कदम उठाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
धूमनगंज में घटना के बाद छानबीन करने पहुंची पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला।
एफएसएल जांच में हैंडराइटिंग का होगा मिलान
पुलिस फॉरेंसिक लैब भेजकर सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग का मिलान करेगी। इसके लिए जल्द पत्नी से बात कर मनीष की हैंडराइटिंग का नमूना भी लिया जाएगा। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस फॉरेंसिक लैब भेजकर सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग का मिलान करेगी। इसके लिए जल्द पत्नी से बात कर मनीष की हैंडराइटिंग का नमूना भी लिया जाएगा। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
धूमनगंज में घटना के बाद छानबीन करने पहुंची पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला।
क्या लिखा सुसाइड नोट में?
‘‘मैं मनीष कुमार प्रजापति पुत्र रोशनलाल निवासी रम्मन का पूरा, मां गीता और भाई अमित प्रजापति की वजह से जान देने जा रहा हूं। दोनों ने मिलकर लगातार उसे इसके लिए मजबूर कर दिया। मेरे पिता राजकीय मुद्रणालय सिविल लाइंस में मशीन परिचर पद पर कार्यरत थे। उनकी जगह मृतक आश्रित कोटे में नौकरी प्राप्त करने के लिए अमित ने लगातार एनओसी के लिए परेशान किया। मैंने आज तक इसकी सहमति नहीं दी। लगातार मेरी पत्नी को बदनाम करने की बात की गई। पिता की चल-अचल संपत्ति में हिस्सा देने से भी इन्कार किया गया। इसकी रिकॉर्डिंग भी मेरे पास है। भाई को नौकरी मेरी सहमति के बिना कैसे दे दी गई है, इसकी जांच करने की कृपा करें। अमित ने मेरी बेटी को जबरदस्ती गोद लेने की बात कही है और इसकी भी रिकॉर्डिंग है।’’
‘‘मैं मनीष कुमार प्रजापति पुत्र रोशनलाल निवासी रम्मन का पूरा, मां गीता और भाई अमित प्रजापति की वजह से जान देने जा रहा हूं। दोनों ने मिलकर लगातार उसे इसके लिए मजबूर कर दिया। मेरे पिता राजकीय मुद्रणालय सिविल लाइंस में मशीन परिचर पद पर कार्यरत थे। उनकी जगह मृतक आश्रित कोटे में नौकरी प्राप्त करने के लिए अमित ने लगातार एनओसी के लिए परेशान किया। मैंने आज तक इसकी सहमति नहीं दी। लगातार मेरी पत्नी को बदनाम करने की बात की गई। पिता की चल-अचल संपत्ति में हिस्सा देने से भी इन्कार किया गया। इसकी रिकॉर्डिंग भी मेरे पास है। भाई को नौकरी मेरी सहमति के बिना कैसे दे दी गई है, इसकी जांच करने की कृपा करें। अमित ने मेरी बेटी को जबरदस्ती गोद लेने की बात कही है और इसकी भी रिकॉर्डिंग है।’’
विज्ञापन
घटना के बाद मौके पर छानबीन करने पहुंची पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला।
पत्नी की तहरीर पर मृतक के खिलाफ भी मुकदमा
मामले में पत्नी संगीता की तहरीर पर मनीष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। उस पर दो बेटियों की हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। विवेचना में आरोपी की खुदकुशी का तथ्य सामने लाकर मुकदमा बंद किया जाएगा। जबकि, इसी मुकदमे में विवेचना के क्रम में सुसाइड नोट में लिखे तथ्यों के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा की बढ़ोतरी कर संबंधितों का नाम प्रकाश में लाया जाएगा।
मामले में पत्नी संगीता की तहरीर पर मनीष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। उस पर दो बेटियों की हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। विवेचना में आरोपी की खुदकुशी का तथ्य सामने लाकर मुकदमा बंद किया जाएगा। जबकि, इसी मुकदमे में विवेचना के क्रम में सुसाइड नोट में लिखे तथ्यों के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा की बढ़ोतरी कर संबंधितों का नाम प्रकाश में लाया जाएगा।