सब्सक्राइब करें

स्वच्छांजलि : संगम से लेकर शहर तक चलाया गया सफाई अभियान, पार्कों और कार्यालयों की साफ-सफाई

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Sun, 01 Oct 2023 04:18 PM IST
सार

महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत संगम से लेकर शहर और गांवों तक सफाई अभियान चलाया गया। नगर निगम, नगर पंचायतों के साथ ही सेना के जवानों एमएनएनआईटी छात्रों के साथ ही विद्युत विभाग की ओर से पार्क, कार्यालय और इसके आसपास साफ-सफाई की गई। 

विज्ञापन
Swachhajanli: Cleanliness campaign conducted from Sangam to the city, cleanliness of parks and offices
संगम तट पर सफाई अभियान चलाते आरएएफ के जवान और एमएनएनआईटी के छात्र। - फोटो : अमर उजाला।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में एक अक्तूबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक और व्यापारिक संगठनों की ओर से अभियान चलाकर साफ सफाई की गई और लोगों को इसके लिए जागरूक किया गया। 



मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के रोटरेक्ट क्लब तथा तथा रैपिड एक्शन फोर्स के संयुक्त तत्वाधान में संगम के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया। रोट्रैक्ट क्लब की प्रभारी अधिकारी प्रोफेसर ज्योत्सना सिन्हा ने बताया कि संस्थान के टेकनोक्रेट्स और रैपिड एक्शन फोर्स के सदस्यों के साथ गांधी जयंती के अवसर पर संगम किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी के आदर्शों को याद करते हुए राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करना और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में योगदान करना था। रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) एमएनएनआईटी के सदस्यों ने घाटों की सफाई में सहयोग किया। 

Trending Videos
Swachhajanli: Cleanliness campaign conducted from Sangam to the city, cleanliness of parks and offices
विद्युत विभाग की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। - फोटो : अमर उजाला।

साफ-सफाई को उतरे विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता समेत तमाम अधिकारी

विद्युत विभाग की ओर से रविवार को विद्युत संयंत्रों के अग्रिम अनुरक्षण के लिए अनुरक्षण माह की शुरुआत हुई। इससे पहले केंद्र सरकार के स्वच्छंजलि अभियान के तहत मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह समेत तमाम अधिकारियों ने कार्यालय व उपकेंद्र परिसर की साफ-सफाई की। एक अक्तूबर से लेकर 31 अक्तूबर तक चलने वाले अनुरक्षण माह अभियान में विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से उपकेंद्र, ट्रांसफार्मर, पोल और बिजली लाइन के आस-पास की साफ-सफाई की जाएगी।

मुख्य अभियंता के अनुसार इस अभियान की मदद से विद्युत आपूर्ति में बाधाएं दूर होंगी। अभियान के पहले दिन परिसर की साफ-सफाई करने वालों में मुख्य अभियंता के अलावा अधीक्षण अभियंता भरत सिंह, मुकेश बाबू, नजम अहमद, प्रशांत सिंह, अधिशासी अभियंता राम अवध यादव, शिवम रंजन और आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Swachhajanli: Cleanliness campaign conducted from Sangam to the city, cleanliness of parks and offices
एमएनएनआईटी छात्रों की तरफ से संगम तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। - फोटो : अमर उजाला।

शिक्षकों और छात्रों ने चलाया सफाई अभियान

विकास विद्यालय ईश्वर शरण आश्रम प्रयागराज में स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि भारत को साफ सुथरा करना गांधी जी का सपना था। विशेष कर ग्रामीणों में जागरूकता पैदा करना कि वह शौचालय का प्रयोग करें, खुले में न जाएं। गांधी जी का चश्मा इस अभियान का प्रतीक चिन्ह है। इस अवसर पर शादियाबाद के पार्षद ज्ञानेंद्र मिश्रा पीसी पटेल, ओपी तिवारी, केशव प्रसाद मिश्रा, दीपिका, विभा, यशवी, सुष्मिता, ममता, रंजन, दयाशंकर, रमेश संतोष के साथ छात्रों ने भी विद्यालय परिसर में सफाई की। 

Swachhajanli: Cleanliness campaign conducted from Sangam to the city, cleanliness of parks and offices
लालगोपालगंज में श्रमदान करते अध्यक्ष पति मुख्तार अहमद व अन्य। - फोटो : अमर उजाला।

लालगोपालगंज में चला सफाई अभियान


गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लालगोपालगंज नगर में सफाई अभियान चलाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष के पति मुख्तार अहमद के साथ नगर पंचायत के तमाम कर्मचारियों और नगर के संभ्रांत लोगों ने हिस्सा लिया। 

विज्ञापन
Swachhajanli: Cleanliness campaign conducted from Sangam to the city, cleanliness of parks and offices
मेजा ऊर्जा निगम व अमर उजाला की ओर से सिद्धेश्वर नाथ पहाड़ी पर साफ सफाई की गई। - फोटो : अमर उजाला।

मेजा ऊर्जा निगम ने चलाया सफाई अभियान

15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मेजा ऊर्जा निगम व सहभागी अमर उजाला की ओर से सिद्धेश्वर नाथ पहाड़ी पर स्थित महादेव मंदिर पर बृहद  सफाई अभियान चलाया गया। इसमें बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed