दीप पर्व से पहले सिविल लाइंस में मंगलवार को अमर उजाला शुभ-लाभ कार्निवाल का चौथा दिन रंगारंग प्रस्तुतियों से चकाचौंध रहा। गीत-संगीत, नृत्य और कला के विविध रंगों से मंच जगमगा उठा। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया तो महिलाओं ने मुफ्त में मेहंदी लगवाई। लोगों ने घोड़े के साथ ऊंट की भी सवारी की। बग्घी पर बैठकर घूमने वालों के ठाठ निराले रहे।
Prayagraj : कार्निवाल का चौथा दिन संगीत, नृत्य और कला से चकाचौंध
दीप पर्व से पहले सिविल लाइंस में मंगलवार को अमर उजाला शुभ-लाभ कार्निवाल का चौथा दिन रंगारंग प्रस्तुतियों से चकाचौंध रहा। गीत-संगीत, नृत्य और कला के विविध रंगों से मंच जगमगा उठा।
कार्निवाल की औपचारिक शुरुआत दिव्य प्रताप की ओम देवा देवा नमः की शानदार प्रस्तुति से हुई। इसके बाद आशीष बनर्जी ने तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार गीत से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अनुष्का ने ये मेरा दिल प्यार का दीवाना गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। एनआर डांस ग्रुप के कलाकारों ने नेहा शर्मा के निर्देशन में एकदंताय वक्रतुंडाय और मेरे ढोलना जैसे गीतों पर जबरदस्त नृत्य किया। इसपर बच्चों से लेकर बड़े तक तालियां बजाने को मजबूर हो गए।
छोटे कलाकारों में रेयांश केसरवानी ने गायत्री मंत्र सुनाकर सबका दिल जीत लिया। कार्तिक ने शिव तांडव स्तोत्रम पर दमदार नृत्य कर वाहवाही लूटी। आशी वर्मा और आर्या ने शेकी-शेकी पर प्यारा सा नृत्य किया। शारदा ने तुम आए तो आया मुझे याद गाकर सभी को आनंदित कर दिया। लवी मनचंदा और शनाया ने आमी जे तोमार पर अपनी प्रस्तुति से लोगों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में व्यंजना आर्ट एंड कल्चर संस्था की मधु शुक्ला के साथ शांभवी की गरिमामयी उपस्थिति रही। संस्था के छह बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरीं।
बच्चों ने जमाया रंग
बम-बम भोले... गीत पर 20 से अधिक बच्चों ने मंच पर नृत्य कर खूब रंग जमाया। अभिभावक उनका वीडियो बनाते रहे। सभी बच्चों को राणा ज्वेलर्स के पंकज सिंह ने पुरस्कृत किया।
हिपहॉप डांस का भी रहा तड़का
सुर साधना अकादमी की कीर्ति चौधरी ने कहे तोसे सजना ये तोहरी सजनिया... गीत पर मन को छू लेने वाली प्रस्तुति दी। इसी ग्रुप की प्रिया एंड पार्टी ने जहबु सावन में कजरिया पर भावपूर्ण नृत्य किया। इन प्रतिभागियों को प्रखर श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया। सौरभ के हिपहॉप डांस ने आधुनिक दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं आर्यवीर गुप्ता ने मेरे घर राम आए हैं गीत गाकर और गिटार बजाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
प्रतिभाओं को मंच देने की परंपरा को सराहा
पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि जब अमर उजाला का कार्निवाल शुरू होता है तो पूरे प्रयागराज में दीपावली जैसा माहौल बन जाता है। उन्होंने अमर उजाला की सामाजिक सरोकार वाली पत्रकारिता और नई प्रतिभाओं को मंच देने की परंपरा को सराहा। कहा कि रचनात्मक गतिविधियों में भी अमर उजाला बेजोड़ है। इस मौके पर प्रयाग व्यापार मंडल के राणा चावला, निखिल मलंग, योगेश गोयल आदि मौजूद रहे।