सब्सक्राइब करें

Prayagraj : कार्निवाल का चौथा दिन संगीत, नृत्य और कला से चकाचौंध

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Wed, 15 Oct 2025 03:39 PM IST
सार

दीप पर्व से पहले सिविल लाइंस में मंगलवार को अमर उजाला शुभ-लाभ कार्निवाल का चौथा दिन रंगारंग प्रस्तुतियों से चकाचौंध रहा। गीत-संगीत, नृत्य और कला के विविध रंगों से मंच जगमगा उठा।

विज्ञापन
The fourth day of the carnival dazzled with music, dance and art.
अमर कार्निवाल में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने सम्मानित किया। - फोटो : अमर उजाला।

दीप पर्व से पहले सिविल लाइंस में मंगलवार को अमर उजाला शुभ-लाभ कार्निवाल का चौथा दिन रंगारंग प्रस्तुतियों से चकाचौंध रहा। गीत-संगीत, नृत्य और कला के विविध रंगों से मंच जगमगा उठा। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया तो महिलाओं ने मुफ्त में मेहंदी लगवाई। लोगों ने घोड़े के साथ ऊंट की भी सवारी की। बग्घी पर बैठकर घूमने वालों के ठाठ निराले रहे।



कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। उन्होंने अमर उजाला परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन प्रयागराज के बच्चों और युवाओं को प्रतिभा दिखाने का अद्भुत मंच दे रहा है। इस तरह के कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का साधन हैं बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा भी भरते हैं। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर नई ऊंचाइयों को छूने का आशीर्वाद भी दिया।

Trending Videos
The fourth day of the carnival dazzled with music, dance and art.
अमर कार्निवाल में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने सम्मानित किया। - फोटो : अमर उजाला।

कार्निवाल की औपचारिक शुरुआत दिव्य प्रताप की ओम देवा देवा नमः की शानदार प्रस्तुति से हुई। इसके बाद आशीष बनर्जी ने तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार गीत से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। अनुष्का ने ये मेरा दिल प्यार का दीवाना गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। एनआर डांस ग्रुप के कलाकारों ने नेहा शर्मा के निर्देशन में एकदंताय वक्रतुंडाय और मेरे ढोलना जैसे गीतों पर जबरदस्त नृत्य किया। इसपर बच्चों से लेकर बड़े तक तालियां बजाने को मजबूर हो गए।

विज्ञापन
विज्ञापन
The fourth day of the carnival dazzled with music, dance and art.
अमर उजाला कार्निवाल में राणा ज्वैलर्स की तरफ से कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। - फोटो : अमर उजाला।

छोटे कलाकारों में रेयांश केसरवानी ने गायत्री मंत्र सुनाकर सबका दिल जीत लिया। कार्तिक ने शिव तांडव स्तोत्रम पर दमदार नृत्य कर वाहवाही लूटी। आशी वर्मा और आर्या ने शेकी-शेकी पर प्यारा सा नृत्य किया। शारदा ने तुम आए तो आया मुझे याद गाकर सभी को आनंदित कर दिया। लवी मनचंदा और शनाया ने आमी जे तोमार पर अपनी प्रस्तुति से लोगों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में व्यंजना आर्ट एंड कल्चर संस्था की मधु शुक्ला के साथ शांभवी की गरिमामयी उपस्थिति रही। संस्था के छह बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब तालियां बटोरीं।

The fourth day of the carnival dazzled with music, dance and art.
अमर उजाला कार्निवाल में पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता की तरफ से कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। - फोटो : अमर उजाला।

बच्चों ने जमाया रंग

बम-बम भोले... गीत पर 20 से अधिक बच्चों ने मंच पर नृत्य कर खूब रंग जमाया। अभिभावक उनका वीडियो बनाते रहे। सभी बच्चों को राणा ज्वेलर्स के पंकज सिंह ने पुरस्कृत किया।

हिपहॉप डांस का भी रहा तड़का

सुर साधना अकादमी की कीर्ति चौधरी ने कहे तोसे सजना ये तोहरी सजनिया... गीत पर मन को छू लेने वाली प्रस्तुति दी। इसी ग्रुप की प्रिया एंड पार्टी ने जहबु सावन में कजरिया पर भावपूर्ण नृत्य किया। इन प्रतिभागियों को प्रखर श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया। सौरभ के हिपहॉप डांस ने आधुनिक दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं आर्यवीर गुप्ता ने मेरे घर राम आए हैं गीत गाकर और गिटार बजाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

विज्ञापन
The fourth day of the carnival dazzled with music, dance and art.
अमर उजाला कार्निवाल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते कलाकार। - फोटो : अमर उजाला।

प्रतिभाओं को मंच देने की परंपरा को सराहा

पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि जब अमर उजाला का कार्निवाल शुरू होता है तो पूरे प्रयागराज में दीपावली जैसा माहौल बन जाता है। उन्होंने अमर उजाला की सामाजिक सरोकार वाली पत्रकारिता और नई प्रतिभाओं को मंच देने की परंपरा को सराहा। कहा कि रचनात्मक गतिविधियों में भी अमर उजाला बेजोड़ है। इस मौके पर प्रयाग व्यापार मंडल के राणा चावला, निखिल मलंग, योगेश गोयल आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed