सावन माह की महा शिवरात्रि के पर्व को लेकर हरिद्वार से गंगा जल लेकर आ रहे शिवभक्त कावड़ियों की चहल-पहल बढ़ने लगी है। हरिद्वार से भगवान शिव की कावड़ लेकर आने बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्ग कावड़ियों में काफी जुनून दिख रहा है। ऐसे में कई युवा अपने-अपने नित नए तरीकों से कावड़ ला रहे हैं।
कांवड़ यात्रा में दिखे देशभक्ति के रंग: 301फीट लंबी तिरंगा कांवड़ लेकर बागपत पहुंची शिवभक्तों की टोली
बागपत के चौगामा क्षेत्र में देश भक्ति का संदेश लेकर पहुंची 301 फीट लंबी तिरंगा कांवड़ यात्रा तिरंगा कांवड़ को देखने के लिए भारी संख्या में सड़कों पर लोगों की भीड़ लगी रही।जनपद के काठा गांव के शिवभक्त कावड़िए हरिद्वार से तिरंगा कांवड़ लेकर आए है। जहां लोग उनका जगह जगह सम्मान कर उनका उत्साह बढ़ा रहे है।
हरिद्वार से जलभिषेक करने के लिए शिवभक्त कावड़िया कावड़ में गंगा जल भरकर तेजी के साथ अपने अपने शिवालयों की और प्रस्थान कर रहे हैं। बड़ौत, बुढ़ाना, दाहा, बरनावा, पुरामहादेव मंदिर व अन्य कांवड़ मार्गों पर हरियाणा दिल्ली राजस्थान यूपी समेत विभिन्न राज्यों के शिवभक्त कावड़ियों में कोई कांधों पर कावड़ लेकर जा रहा है तो कोई अूनठे अंदाज में भोले की भक्ति के साथ अपनी यात्रा के लिए आगे बढ़ रहा है।
चौगामा क्षेत्र में मंगलवार को देशभक्ति का संदेश लेकर पहुंची 301 फीट लंबी तिरंगा कावड़ यात्रा क्षेत्र के लोगों के आकर्षण बनी रही। जनपद के काठा गांव रहने युवा शिवभक्त कावड़िया हरिद्वार से कांवड़ लेकर आए हैं। जो महाशिवरात्रि अपने गांव के शिव मंदिर पर ही जलाभिषेक करेंगे।
तिरंगा कावड़ यात्रा टीम में शामिल राहुल कश्यप रविंद्र अंतल बिल्लू चौधरी बबलू निशांत रोहित विनय कुमार हरिओम तिरीदेव अभिषेक मनीष आदि ने बताया कि वे पिछले छह वर्षों से तिरंगा कावड़ ला रहे हैं। अबकी बार उनकी यह तिरंगा कावड़ सातवीं है।