सब्सक्राइब करें

UP: नक्शे के बिना बनी BJP नेता की मार्केट पर गरजा बुलडोजर, व्यापारियों का आरोप- सांठगांठ कर BDA ने की कार्रवाई

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: आकाश दुबे Updated Sun, 27 Apr 2025 09:03 AM IST
सार

अपराह्न साढ़े तीन बजे बीडीए का अमला आईवीआरआई के पास बनी गुलजार मार्केट पहुंचा। साथ में सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव की अगुवाई में पुलिस टीम भी थी। बुलडोजर को देखकर वहां के दुकानदारों में खलबली मच गई।

विज्ञापन
Bulldozers roared on BJP leader s market built without map in Bareilly
दुकानों पर चला बीडीए का बुलडोजर - फोटो : अमर उजाला

दो दशक पहले मानचित्र स्वीकृत कराए बिना बनाई गई भाजपा नेता की मार्केट को शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने जमींदोज कर दिया। दूसरी ओर, मार्केट के दुकानदारों ने नक्शा स्वीकृत होने का दावा करते हुए बीडीए अधिकारियों पर भवन स्वामी हरिशंकर गंगवार से सांठगांठ का आरोप लगाया। कहा कि, भवन स्वामी सत्ता पक्ष से ताल्लुक रखते हैं। वह खुद ही इस जगह को खाली कराना चाहते थे।

Trending Videos
Bulldozers roared on BJP leader s market built without map in Bareilly
दुकानों पर चला बीडीए का बुलडोजर - फोटो : अमर उजाला

अपराह्न साढ़े तीन बजे बीडीए का अमला आईवीआरआई के पास बनी गुलजार मार्केट पहुंचा। साथ में सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव की अगुवाई में पुलिस टीम भी थी। बुलडोजर को देखकर वहां के दुकानदारों में खलबली मच गई। उन्होंने विरोध किया तो अफसरों ने उन्हें समझाकर दुकानों को खाली कराया। इसके बाद बुलडोजर गरजे तो मार्केट को जमींदोज करने के बाद ही रुके। कार्रवाई शाम साढ़े सात बजे तक चली। पुलिस बल और बीडीए के अमले में शामिल सेवानिवृत्त सैनिकों के आगे व्यापारियों का विरोध दबकर रह गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
Bulldozers roared on BJP leader s market built without map in Bareilly
दुकानों पर चला बीडीए का बुलडोजर - फोटो : अमर उजाला

दोपहर में नोकझोंक, शाम को कार्रवाई
कार्रवाई से पहले शनिवार दोपहर में उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की बरेली इकाई के पदाधिकारियों ने बीडीए कार्यालय पहुंचकर उपाध्यक्ष से मिलने का प्रयास किया। बीडीए उपाध्यक्ष ने दो-तीन व्यापारियों से ही मिलने की बात कही तो व्यापारी वहीं धरने पर बैठ गए। इसके बाद उपाध्यक्ष ने मुलाकात की तो दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति को संभाला। सीओ प्रथम ने जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी, विशाल मल्होत्रा और राजकुमार को ले जाकर बीडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात कराई। व्यापारियों के मुताबिक, मुलाकात के दौरान बीडीए उपाध्यक्ष ने सोमवार को बातचीत करने की बात कही थी, पर शाम को ही कार्रवाई कर दी।

Bulldozers roared on BJP leader s market built without map in Bareilly
दुकानों पर चला बीडीए का बुलडोजर - फोटो : अमर उजाला

बिल्डिंग पूरी तरह अवैध, नियमों के तहत की कार्रवाई: बीडीए
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि भवन पूरी तरह अवैध था। व्यापारियों ने नक्शे की एक प्रति हमें भी दी थी, वो पड़ोस की मार्केट की थी। नियमों के तहत कार्रवाई की गई है। संबंधित को नोटिस जारी कर उनका पक्ष सुना गया। दिसंबर 2024 में ध्वस्तीकरण का आदेश जारी हुआ था। इसके बाद दुकानदार सिविल कोर्ट से स्थगन आदेश ले आए थे। बाद में कोर्ट ने स्थगन आदेश को खारिज कर दिया। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। कमिश्नर के यहां विचाराधीन मामलों में बीडीए कार्रवाई कर सकता है।

विज्ञापन
Bulldozers roared on BJP leader s market built without map in Bareilly
दुकानों पर चला बीडीए का बुलडोजर - फोटो : अमर उजाला

इमारत तो अवैध ही थी: हरिशंकर
भवन स्वामी भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सहयोजक हरिशंकर गंगवार ने कहा कि जब यह बिल्डिंग ली थी तब उसका बीडीए से मानचित्र पास नहीं हुआ था। वहां पर व्यापार कर रहे दुकानदारों ने भी तीन माह में मार्केट खाली करने के लिए कहा था, लेकिन ऐसा किया नहीं। बिल्डिंग तो अवैध ही थी। इसलिए बीडीए ने ध्वस्त कर दिया। कंपाउंडिंग का एस्टीमेट भी करोड़ों में बैठ रहा था। नुकसान तो हमारा भी हुआ है। अब दोबारा मानचित्र पास कराकर निर्माण कराएंगे।
 

यह भी पढ़ें- बरेली में बड़ी कार्रवाई: गुलजार मार्केट पर चला बीडीए का बुलडोजर... कई दुकानें ध्वस्त, व्यापारियों में रोष



संबंधित वीडियो-
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed