दो दशक पहले मानचित्र स्वीकृत कराए बिना बनाई गई भाजपा नेता की मार्केट को शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने जमींदोज कर दिया। दूसरी ओर, मार्केट के दुकानदारों ने नक्शा स्वीकृत होने का दावा करते हुए बीडीए अधिकारियों पर भवन स्वामी हरिशंकर गंगवार से सांठगांठ का आरोप लगाया। कहा कि, भवन स्वामी सत्ता पक्ष से ताल्लुक रखते हैं। वह खुद ही इस जगह को खाली कराना चाहते थे।
UP: नक्शे के बिना बनी BJP नेता की मार्केट पर गरजा बुलडोजर, व्यापारियों का आरोप- सांठगांठ कर BDA ने की कार्रवाई
अपराह्न साढ़े तीन बजे बीडीए का अमला आईवीआरआई के पास बनी गुलजार मार्केट पहुंचा। साथ में सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव की अगुवाई में पुलिस टीम भी थी। बुलडोजर को देखकर वहां के दुकानदारों में खलबली मच गई।
अपराह्न साढ़े तीन बजे बीडीए का अमला आईवीआरआई के पास बनी गुलजार मार्केट पहुंचा। साथ में सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव की अगुवाई में पुलिस टीम भी थी। बुलडोजर को देखकर वहां के दुकानदारों में खलबली मच गई। उन्होंने विरोध किया तो अफसरों ने उन्हें समझाकर दुकानों को खाली कराया। इसके बाद बुलडोजर गरजे तो मार्केट को जमींदोज करने के बाद ही रुके। कार्रवाई शाम साढ़े सात बजे तक चली। पुलिस बल और बीडीए के अमले में शामिल सेवानिवृत्त सैनिकों के आगे व्यापारियों का विरोध दबकर रह गया।
दोपहर में नोकझोंक, शाम को कार्रवाई
कार्रवाई से पहले शनिवार दोपहर में उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की बरेली इकाई के पदाधिकारियों ने बीडीए कार्यालय पहुंचकर उपाध्यक्ष से मिलने का प्रयास किया। बीडीए उपाध्यक्ष ने दो-तीन व्यापारियों से ही मिलने की बात कही तो व्यापारी वहीं धरने पर बैठ गए। इसके बाद उपाध्यक्ष ने मुलाकात की तो दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति को संभाला। सीओ प्रथम ने जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी, विशाल मल्होत्रा और राजकुमार को ले जाकर बीडीए उपाध्यक्ष से मुलाकात कराई। व्यापारियों के मुताबिक, मुलाकात के दौरान बीडीए उपाध्यक्ष ने सोमवार को बातचीत करने की बात कही थी, पर शाम को ही कार्रवाई कर दी।
बिल्डिंग पूरी तरह अवैध, नियमों के तहत की कार्रवाई: बीडीए
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि भवन पूरी तरह अवैध था। व्यापारियों ने नक्शे की एक प्रति हमें भी दी थी, वो पड़ोस की मार्केट की थी। नियमों के तहत कार्रवाई की गई है। संबंधित को नोटिस जारी कर उनका पक्ष सुना गया। दिसंबर 2024 में ध्वस्तीकरण का आदेश जारी हुआ था। इसके बाद दुकानदार सिविल कोर्ट से स्थगन आदेश ले आए थे। बाद में कोर्ट ने स्थगन आदेश को खारिज कर दिया। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। कमिश्नर के यहां विचाराधीन मामलों में बीडीए कार्रवाई कर सकता है।
इमारत तो अवैध ही थी: हरिशंकर
यह भी पढ़ें- बरेली में बड़ी कार्रवाई: गुलजार मार्केट पर चला बीडीए का बुलडोजर... कई दुकानें ध्वस्त, व्यापारियों में रोष
भवन स्वामी भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सहयोजक हरिशंकर गंगवार ने कहा कि जब यह बिल्डिंग ली थी तब उसका बीडीए से मानचित्र पास नहीं हुआ था। वहां पर व्यापार कर रहे दुकानदारों ने भी तीन माह में मार्केट खाली करने के लिए कहा था, लेकिन ऐसा किया नहीं। बिल्डिंग तो अवैध ही थी। इसलिए बीडीए ने ध्वस्त कर दिया। कंपाउंडिंग का एस्टीमेट भी करोड़ों में बैठ रहा था। नुकसान तो हमारा भी हुआ है। अब दोबारा मानचित्र पास कराकर निर्माण कराएंगे।
संबंधित वीडियो-
