बरेली के फरीदपुर में नेशनल हाईवे पर हरियाली बाजार के समीप स्थित अंबे पटाखा गोदाम में शनिवार रात करीब 1:30 बजे अचानक आग लग गई। गोदाम के एक कमरे में रखे सुतली बम सहित आतिशबाजी से तेज धमाके हुए, जिससे पूरा इलाका दहल गया। कमरे की दीवारें विस्फोट से टूट गईं। धमाकों के साथ दीवारों की ईंटें तक निकलकर दूर जाकर गिरीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फरीदपुर व बरेली फायर स्टेशन से पांच गाड़ियां आग बुझाने के लिए बुलाई। धमाकों के बीच दमकलकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। पूरी तरह से पटाखे जल गए, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग इतनी तेज थी कि हाईवे के किनारे खड़े वन विभाग के पेड़ लपटों से जल गए। आग बुझाने के दौरान गोदाम का चौकीदार अमित भी झुलस गया।
Bareilly News: हाईवे किनारे पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, धमाकों से दहले लोग... दीवार टूटी, चौकीदार झुलसा
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 27 Apr 2025 07:19 PM IST
सार
फरीदपुर में हरियाली बाजार के पास शनिवार की रात पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई। रात में करीब डेढ़ बजे लगी आग को दमकल की पांच गाड़ियों ने बुझाया। आग बुझाने में चौकीदार झुलस गया।
विज्ञापन
