सब्सक्राइब करें

चित्रकूट सड़क हादसा: दिनरात बेखौफ मौत बांटते फिरते हैं ओवरलोड वाहन, पहले भी हो चुके हैं हाईवे पर बड़े हादसे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Sat, 07 Dec 2024 11:08 AM IST
सार

Chitrakoot News: जिले भर में खनिज सामग्री लादकर भारी वाहन बेखौफ दौड़ते फिरते हैं। नो इंट्री का समय खत्म होते ही शहर व कस्बे से गुजरने वाले ऐसे वाहनों की गति देख राहगीर डर कर ठहर जाते हैं। यही वाहन आए दिन मौत भी बांट रहे हैं।

विज्ञापन
Chitrakoot road accident Overloaded vehicles roam around fearlessly major accidents have happened on highway
Chitrakoot Road Accident - फोटो : amar ujala

चित्रकूट जिले में प्रयागराज से अस्थि विसर्जित कर लौट रहे लोगों की बोलेरे झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर रैपुरा कस्बे के पास गिट्टी लदे डंपर से टकरा गई। इस हादसे में पिता-पुत्र समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बोलेरो चालक को झपकी आने से हुआ। सूचना पर पहुंचे आला अफसरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।



मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र के कुंडलिया निवासी जयंती देवी अहिरवार ने बताया कि ससुर कामता का तीन दिन पूर्व निधन हो गया था। परिजन प्रयागराज में उनकी अस्थि विसर्जित कर बोलेरो से लौट रहे थे। लौटते समय शुक्रवार को सुबह लगभग सवा पांच बजे हाईवे पर रैपुरा गांव के पास चालक को झपकी आ गई। इससे बोलेरो सामने से आ रहे गिट्टी लदे डंपर से टकरा गई।

Trending Videos
Chitrakoot road accident Overloaded vehicles roam around fearlessly major accidents have happened on highway
Chitrakoot Road Accident - फोटो : amar ujala

हादसे में छह लोगों की मौत
बोलेरो में चालक समेत 11 लोग सवार थे। हादसे में छतरपुर के थाना भगवान तहसील बड़ा महलहारा निवासी नन्हे (65) उनके पुत्र हरिराम (45), थाना गुलगंज गांव देवराज निवासी मोहन (42 , थाना बजाना गांव रानीताला निवासी मंगना (86), अर्जना (70) और बोलेरो चालक थाना गुलगंज गांव मऊ खेरा निवासी निसार (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन
Chitrakoot road accident Overloaded vehicles roam around fearlessly major accidents have happened on highway
Chitrakoot Road Accident - फोटो : amar ujala

गंभीर हालत में घायलों को प्रयागराज रेफर किया
इसके अलावा तहसील बड़ामलहरा थाना भगवान गांव कुंडलिया निवासी कामता के पुत्र जमुना (42), पत्नी फूला (40) पुत्र राज (18) व आकाश (15) और रामस्वरूप (46) गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कराया। घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया। एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि डंपर को थाने के पास खड़ा कराया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।

Chitrakoot road accident Overloaded vehicles roam around fearlessly major accidents have happened on highway
Chitrakoot Road Accident - फोटो : amar ujala

दिनरात बेखौफ मौत बांटते फिरते ओवरलोड वाहन
जिले भर में खनिज सामग्री लादकर भारी वाहन बेखौफ दौड़ते फिरते हैं। नो इंट्री का समय खत्म होते ही शहर व कस्बे से गुजरने वाले ऐसे वाहनों की गति देख राहगीर डर कर ठहर जाते हैं। यही वाहन आए दिन मौत भी बांट रहे हैं। हाईवे पर इस घटना में भले ही बोलेरो चालक का झपकी आने की बात कही जा रही है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों व कुछ समय पहले वहां से गुजरे राहगीरों के अनुसार डंपर व बोलेरो की गति 80 से 90 किमी प्रतिघंटे की रही होगी।

विज्ञापन
Chitrakoot road accident Overloaded vehicles roam around fearlessly major accidents have happened on highway
Chitrakoot Road Accident - फोटो : amar ujala

ओवरलोड गिट्टी जरूर भरी मिली है
रैपुरा के पास जिस डंपर से श्रद्धालुओं से भरी डंपर टकराई उसके कागजात सही बताये गये हैं। यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि डंपर के सभी कागज सही मिले हैं। चालक नहीं मिला है। ओवरलोड गिट्टी जरूर भरी मिली है, लेकिन इस बारे में एआरटीओ व खनिज विभाग ही बता सकते हैं। जिला खनिज अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि डंपर में रवन्ना आदि की जांच की जा रही है। गिट्टी ओवरलोड ही लग रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed