{"_id":"5c69732abdec224a3d3fe9d3","slug":"iron-pieces-found-in-martyr-ajit-azad-s-bones-jammu-kashmir-pulwama-terror-attack","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"शहीद अजीत आजाद की अस्थियों में मिले लोहे के टुकड़े, आतंक के आकाओं को मोहसिन रजा की खुली चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शहीद अजीत आजाद की अस्थियों में मिले लोहे के टुकड़े, आतंक के आकाओं को मोहसिन रजा की खुली चेतावनी
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Mon, 18 Feb 2019 08:21 AM IST
विज्ञापन
शहीद अजीत कुमार आजाद
- फोटो : अमर उजाला
शहीद अजीत कुमार आजाद की याद में उन्नाव जिला प्रशासन चौरा में स्मारक का निर्माण कराएगा। रविवार सुबह जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह, सदर विधायक पंकज गुप्ता व अजीत कुमार आजाद के परिजनों की मौजूदगी में इसकी कवायद भी शुरू कर दी गई। चौरा में प्रशासन द्वारा आवंटित की गई भूमि पर शहीद की अस्थियों को रीति रिवाजों के साथ जमीन में दफन करा दिया गया।
Trending Videos
शहीद अजीत कुमार आजाद
- फोटो : अमर उजाला
जम्मू के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए शहर के लोक नगर निवासी अजीत कुमार की पत्नी मीना ने पति के स्मारक स्थल के लिए चार बीघा भूमि मांगी थी। उन्होंने प्रशासन के अलावा सदर विधायक को भी मांग पत्र दिया था। शनिवार को शहीद अजीत के अंतिम संस्कार के बाद स्मारक स्थल के निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई। सदर विधायक पंकज गुप्ता रविवार दोपहर ही शहीद अजीत के घर पहुंच गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहीद अजीत कुमार आजाद
- फोटो : अमर उजाला
यहां से वह परिजनों को लेकर चौरा में आवंटित सरकारी भूमि पर पहुंचे। यहां डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय की मौजूदगी में स्मारक स्थल के लिए जमीन खोदी गई। जहां पिता प्यारेलाल व भाई रंजीत ने शहीद अजीत की अस्थियों के कलश को जमीन में दफन किया। इस दौरान पत्नी मीना व बच्चे बिलख पड़े। डीएम ने बताया कि भूमि की पैमाइश कराने के साथ ही स्मारक स्थल का निर्माण जल्द शुरू करा दिया जाएगा।
शहीद अजीत कुमार आजाद
- फोटो : अमर उजाला
शहीद अजीत की अस्थियों के दफन होने के साथ ही युवाओं ने अजीत जिंदाबाद व जब तक सूरज चांद रहेगा अजीत तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए। इसके बाद स्मारक स्थल पर तिरंगा भी फहराया। चौरा में अस्थियों को दफन करने के बाद परिजनों, प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीद को नमन किया। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि जल्द ही स्मारक स्थल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
विज्ञापन
शहीद अजीत कुमार आजाद
- फोटो : अमर उजाला
जम्मू के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए अजीत कुमार आजाद के शरीर में लोहे के कई बड़े टुकड़े घुस गए थे। शनिवार को शुक्लागंज के आनंदघाट पर अंतिम संस्कार के बाद जब परिजन अस्थियों के अवशेष लेने पहुंचे तो उन्हें यह टुकड़े बरामद हुए। भाई रंजीत अस्थियों के अवशेष साथ लाने के अलावा लोहे के टुकड़े भी उठा लाया था। रविवार को उसने प्रशासनिक अधिकरियों को वह टुकड़े भी दिखाए।