{"_id":"5c69a612bdec22738e36b700","slug":"naresh-agrawal-targeted-akhilesh-and-mayawati","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"छोटा आदमी शराब पिए तो बेईमानी और बड़ा पिए तो अमृत, अखिलेश-मायावती पर भी नरेश अग्रवाल ने साधा निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छोटा आदमी शराब पिए तो बेईमानी और बड़ा पिए तो अमृत, अखिलेश-मायावती पर भी नरेश अग्रवाल ने साधा निशाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Mon, 18 Feb 2019 08:20 AM IST
विज्ञापन
नरेश अग्रवाल
- फोटो : अमर उजाला
यूपी के हरदोई जिले में श्रवणदेवी मंदिर परिसर में रविवार को सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने पिछड़ा और अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने जनवरी में मंदिर परिसर को गंगाजल से शुद्ध करने वालों पर जमकर निशाना साधा। कहा कि ऐसे लोगों का चुनाव में बहिष्कार करें। इस प्रस्ताव को सम्मेलन में मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर स्वीकृति दी।
Trending Videos
नरेश अग्रवाल
- फोटो : अमर उजाला
पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि पांच और छह जनवरी को उन्होंने पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के सम्मेलन किए थे। कुछ लोगों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ कि मंदिर परिसर में अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लोग कैसे आ गए। इसके कारण हैंडपंप से पानी भरकर इसे गंगाजल बता चप्पल पहनकर मंदिर परिसर में शुद्धीकरण कराया गया। उन्होंने कहा कि रविवार को सम्मेलन सिर्फ इसीलिए किया गया है कि मंदिर परिसर में घुसने से किसी को रोका नहीं जा सकता। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि ऐसे लोगों का चुनाव में बहिष्कार करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
नरेश अग्रवाल
- फोटो : अमर उजाला
सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लोगों ने विषम परिस्थितियों में भी कभी साथ नहीं छोड़ा, यही कारण रहा कि पिछले चालीस वर्ष से अधिक समय से उनके परिवार को सफलता मिल रही है। सम्मेलन में आए लोगों को कंबल भी वितरित किए गए। संचालन नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ला ने किया।
नरेश अग्रवाल
- फोटो : अमर उजाला
सम्मेलन के दौरान नरेश अग्रवाल ने कथित शराब कांड पर विरोधियों को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि छोटा आदमी शराब पिए तो बेईमानी और बड़ा पिए तो अमृत। ईश्वर ने जाति में नहीं बांटा, यह तो मनुष्य ने किया। नरेश अनुसूचित जाति के लोगों के साथ रहते हैं, तो विरोधी उन्हें भी गंगाजल से नहलाने की मांग करेंगे। अब बुआ-बबुआ का भी कुछ होने वाला नहीं। शिवपाल पूछ चुके कि जब माया हमारी बहन नहीं तो अखिलेश की बुआ कैसे।
विज्ञापन
नरेश अग्रवाल
- फोटो : अमर उजाला
हमारा विरोध करके कोई बड़ा नहीं बन जाएगा। अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लोग विरोधियों को जवाब दें। जब यह लोग वोट मांगने आएं तो कह देना कि गंगाजल लाए हो या नहीं। नरेश अग्रवाल ने कहा कि नेता का दिल बड़ा होना चाहिए। हम खाना खिलाते हैं, चाय पिलाते हैं तो विरोधियों को दिक्कत क्यों। हमने कभी गरीबों को नहीं सताया। कथित शराब कांड पर कहा कि शराब बिकने के लिए ही बनी है। सरकार ने दुकानें खुलवाई हैं। सरकार को इससे राजस्व मिलता है। अगर शराब इतनी खराब चीज है तो शराब बंदी करें।