{"_id":"5eff72b59688d50d4c7bd069","slug":"kanpur-encounter-ground-report","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ग्राउंड रिपोर्ट: बिकरू में चारों ओर बिखरा खून ही खून, ग्रामीणों के मुंह पर ताला, छावनी बना गांव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ग्राउंड रिपोर्ट: बिकरू में चारों ओर बिखरा खून ही खून, ग्रामीणों के मुंह पर ताला, छावनी बना गांव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sat, 04 Jul 2020 01:44 AM IST
विज्ञापन
पुलिस को जंगल में मिले हथियार
- फोटो : amar ujala
उत्तर प्रदेश में चौबेपुर के बिकरु गांव में गुरुवार रात पुलिस मुठभेड़ के बाद चारो ओर खून देख हर कोई सन्न रह गया। रोंगटे खड़े कर देने वाली इस वीभत्स घटना के बाद गांव वालों ने मानों मुंह पर ताला ही लगा लिया। काफी पूछताछ के बावजूद कोई व्यक्ति कुछ भी बताने को तैयार नहीं था।
Trending Videos
जंगल में मिली पिस्टल और राइफल
- फोटो : amar ujala
गांव के मुख्य मार्ग से विकास दुबे के घर की ओर जाने वाली सीसी रोड पर खून बिखरा था। जिधर देखो खून ही खून नजर आ रहा था। मुठभेड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस स्थान पर सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा को मारा गया, वहां खून के साथ मांस के लोथड़े पड़े थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहीं हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
- फोटो : amar ujala
गांव के बाहर रोड किनारे रखी एक चारपाई भी खून से रंगी थी, जोकि घटना को बयां कर रही थी। बताया गया कि घायलों को चारपाई से उठाकर मुख्य मार्ग पर खड़ी गाड़ियों तक लाया गया। दीवारों पर गोलियों के निशान घटना की कहानी स्वत: बयां कर रहे थे। लगभग ढाई हजार लोगों की आबादी वाले इस गांव में पसरे सन्नाटे को सिर्फ पुलिस व मीडिया कर्मियों की आवाजें ही तोड़ रही थीं।
मौके पर फैला खून
- फोटो : amar ujala
पुलिस पूछताछ के लिए बैठाए गए कुछ लोगों के अलावा पूरे गांव में पुरुषों का कहीं अता-पता नहीं था। ज्यादातर घरों में ताले लटक रहे थे या फिर वृद्ध महिलाएं दरवाजे के सामने चारपाई पर बैठी दिखीं। गोलियों की आवाज सुने जाने की बाबत पूछे जाने पर महिलाओं ने चुप्पी साध रखी थी।
विज्ञापन
फायरिंग में टूटे कारों के सीसे
- फोटो : amar ujala
बिजली कटने की हो रही जांच
चौबेपुर के बिकरु गांव में शिवली सबस्टेशन से बिजली की आपूर्ति होती है। गुरुवार रात पुलिस टीम विकास दुबे को गिरफ्तार करने उसके घर गई तो सबस्टेशन पर किसी ने फाल्ट की सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई थी। क्षेत्र में ऐसी चर्चा रही कि विकास के लोगों ने आपूर्ति बंद कराई थी। जिससे गांव में अंधेरा होने पर पुलिस टीम को निशाने पर लिया जा सके। अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाबी मिल सके। पुलिस छानबीन में जुट गई है। सबस्टेशन में रात ड्यूटी में मौजूद कर्मियों से पुलिस पूछताछ करेगी।
चौबेपुर के बिकरु गांव में शिवली सबस्टेशन से बिजली की आपूर्ति होती है। गुरुवार रात पुलिस टीम विकास दुबे को गिरफ्तार करने उसके घर गई तो सबस्टेशन पर किसी ने फाल्ट की सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई थी। क्षेत्र में ऐसी चर्चा रही कि विकास के लोगों ने आपूर्ति बंद कराई थी। जिससे गांव में अंधेरा होने पर पुलिस टीम को निशाने पर लिया जा सके। अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाबी मिल सके। पुलिस छानबीन में जुट गई है। सबस्टेशन में रात ड्यूटी में मौजूद कर्मियों से पुलिस पूछताछ करेगी।
