सब्सक्राइब करें

कानपुर ट्रिपल मर्डर: डॉक्टर की बहन बच्चों का शव देख फफक कर रोई, कहा- काश! भाभी के बुलाने पर आ जाती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Sun, 05 Dec 2021 10:52 AM IST
विज्ञापन
Kanpur Triple Murder: doctor's sister cried after seeing the dead bodies of children
kanpur triple murder: ओमिक्रोन से डरे डॉक्टर ने पत्नी और दो बच्चों को मार डाला - फोटो : amar ujala

कानपुर के कल्याणपुर स्थित डिविनटी होम्स अपार्टमेंट में डॉक्टर ने अपने नोट में डिप्रेशन में आकर पत्नी और बच्चों की हत्या करने की बात लिखी है लेकिन उसकी बड़ी बहन ने इस पर सवाल उठाया है। उन्होंने भांजे की शादी में जाने को लेकर डॉक्टर और उनकी पत्नी के बीच हुए विवाद की वजह से हत्या की आशंका जताई है। हरदोई में निवासी डॉ. सुशील की बहन शारदा देवी ने बताया कि 10 दिसंबर को दिल्ली के पटपड़गंज में रहने वाली बहन गीता देवी के बेटे की शादी है। सुशील की बेटी खुशी की 10वीं की परीक्षाएं और बेटे शिखर की क्लैट की परीक्षा आने वाली थी। इसके चलते भाभी चंद्रप्रभा शादी में नहीं जाना चाहती थीं। इस पर सुशील ने पहले अपना और बेटे का रिजर्वेशन कराया था। चंद्रप्रभा ने विरोध जताया तो कुछ दिन पहले बेटे का टिकट निरस्त करा दिया था। हालांकि अपना टिकट नहीं निरस्त कराया था। इसको लेकर चंद्रप्रभा का सुशील से विवाद हुआ था।

Trending Videos
Kanpur Triple Murder: doctor's sister cried after seeing the dead bodies of children
kanpur triple murder - फोटो : amar ujala

कोविड से न डरने की सलाह देने वाला कैसे जा सकता है डिप्रेशन में 

डॉ. सुशील के नोट को देखकर आशंका जताई जा रही है कि कोरोना को लेकर वह डिप्रेशन में से और बीमार पड़ गए थे। डॉ. सुशील रामा कोविड हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी भी थे। ऐसे में डिप्रेशन की वजह से इतनी वीभत्स घटना को अंजाम देना कई सवाल खड़े कर रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kanpur Triple Murder: doctor's sister cried after seeing the dead bodies of children
kanpur triple murder - फोटो : amar ujala

पत्र में बीमारियां गिनाकर क्या जताना चाहता था

पुलिस के अनुसार डॉक्टर का लिखा पत्र किसी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। खुद को डिप्रेशन में बताने के लिए डॉक्टर ने पत्र में कुछ बीमारियों के नाम भी गिनाए, जिसमें ‘कोविड रिलेटेड डिप्रेशन’, ‘फोबिया’, ‘मेजर डिप्रेसिव डिसॉर्डर’, ‘मैलिग्नेंट डिप्रेशन’ आदि हैं। इतनी बीमारियों के जिक्र करने से प्रतीत होता है, जैसे वह चाहता था कि पुलिस यकीन करे कि वह वाकई डिप्रेशन में है। हालांकि पुलिस डॉक्टर के न मिलने तक इसे एक सोची समझी साजिश का हिस्सा मानकर ही जांच कर रही है।

Kanpur Triple Murder: doctor's sister cried after seeing the dead bodies of children
kanpur triple murder - फोटो : amar ujala

काश! भाभी के बुलाने पर आ जाती

शारदा देवी ने बताया कि सुशील हमेशा जल्दबाजी में रहता था। फोन पर ठीक से बात नहीं करता था, इसलिए वो भी उससे ज्यादा बातचीत नहीं कर पाती थी। वहीं, चंद्रप्रभा अक्सर घर आने का निमंत्रण देती थीं। पांच सालों में कभी मौका नहीं मिला। शनिवार को वह भाभी व बच्चों के शव देखकर फफक पड़ीं। बोलीं ‘मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है। काश! भाभी के बुलाने पर घर आ गई होती तो शायद सभी जिंदा होते। 

विज्ञापन
Kanpur Triple Murder: doctor's sister cried after seeing the dead bodies of children
kanpur triple murder - फोटो : amar ujala

जुड़वां भाइयों में थी एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़

शारदा देवी के अनुसार सुशील और सुनील जुड़वां भाई हैं। सुनील सुशील से पांच मिनट बड़ा है। दोनों भाइयों में बचपन से ही एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ लगी रहती थी। पढ़ाई के वक्त सुनील ने आईआईटी की तैयारी की और सुशील ने मेडिकल की तैयारी की थी। सुशील का मेडिकल में सेलेक्शन हो गया और सुनील का आईआईटी में सेलेक्शन नहीं हो पाया था। इस पर सुनील ने भी मेडिकल करने की ठानी। दोबारा बायोलॉजी से इंटर पास करके मेडिकल की परीक्षा पास की। वह वर्तमान में रूरा सीएचसी प्रभारी है, जबकि सुशील ने ज्यादा कमाई के लिए मेडिकल कॉलेज की सरकारी नौकरी छोड़कर प्राइवेट कॉलेज में नौकरी शुरू कर दी थी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed