सब्सक्राइब करें

कानपुर एनकाउंटर: शहीद एसओ की आखिरी कॉल, 'गोलियां चल रही हैं.. हम फंस गए हैं.. बचना मुश्किल है'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Sat, 04 Jul 2020 02:53 AM IST
martyr SO did the last call in Kanpur encounter
शहीद एसओ महेश यादव ने किया था आखिरी कॉल - फोटो : amar ujala
हैलो, बदमाशों ने हम लोगों को घेर लिया है...गोलियां चल रही हैं...अब बचना मुश्किल है..जल्द फोर्स भेजें। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई मुठभेड़ के दौरान फोन पर ये आखिरी कॉल एसओ शिवराजपुर महेश यादव ने थाने के एसएसआई को की थी। कुछ देर बाद भारी फोर्स और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे।


 
martyr SO did the last call in Kanpur encounter
पुलिस की गाड़ियां रोकने के लिए लगाई गई जेसीबी - फोटो : amar ujala
इससे अन्य कई पुलिसकर्मियों की जान बच सकी। महेश यादव कुछ समय पहले तक पूर्व एसएसपी अनंत देव के पीआरओ थे। अनंत देव के ट्रांसफर के बाद महेश को चौबेपुर थानाध्यक्ष बनाया गया था। थानेदारी का उनका पहला चार्ज था।

 
martyr SO did the last call in Kanpur encounter
मुठभेड़ में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद - फोटो : amar ujala
विकास दुबे के घर दबिश देने के लिए सीओ ने फोर्स को बुलाया था तो महेश भी थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वह टीम के साथ सबसे आगे थे। हमला होते ही उन्होंने मोर्चा लेने की कोशिश की लेकिन बदमाश हावी हो गए। वह जान बचाने को भागे और बाथरूम में छिप गए। वहीं से उन्होंने अपने थाने के एसएसआई को फोन कर घटना की जानकारी दी। तब वायरलेस किया गया।

 
martyr SO did the last call in Kanpur encounter
मासूमों के सामने बदमाशों ने खेली खून की होली - फोटो : amar ujala
पुलिसकर्मियों ने दिखाई हिम्मत
सीओ देवेंद्र मिश्र और एसओ महेश यादव के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों ने मोर्चा लेने का प्रयास किया था। चूंकि पुलिस को इस तरह के भीषण हमले का अंदाजा नहीं था इसलिए उनकी उंगलियां असलहों के ट्रिगर पर नहीं थीं। जब सामने से अंधाधुंध गोली चली तो पुलिसकर्मियों ने असलहे निकालकर जवाबी फायरिंग की मगर बदमाश इतनी अधिक संख्या में थे कि पुलिसकर्मी कम पड़ गए। आखिर में सभी को भागना पड़ा।

 
martyr SO did the last call in Kanpur encounter
विकास दुबे (काले कोट में) - फोटो : amar ujala
घायल होकर गिरे एसओ, पीठ कर दी छलनी
शिवराजपुर एसओ महेश यादव गोली लगते ही गिर गए थे। इसके बाद बदमाश वहां पहुंचे और औंधे मुंह पड़े महेश की पीठ पर दर्जनों गोलियां दागकर छलनी कर दिया। मौत होने के बाद शव को सिपाहियों के शव के ऊपर लाद दिया। पुलिस अधिकारियों को पांच शव एक के ऊपर एक रखे मिले थे।
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed